IND VS BNG: जीत के बावजूद रोहित शर्मा ने स्वीकारी 'यह खामी'

रोहित शर्मा ने पते की बात कही है. और इस बात को हर क्रिकेटप्रेमी महसूस कर सकता है

IND VS BNG: जीत के बावजूद रोहित शर्मा ने स्वीकारी 'यह खामी'

रोहित शर्मा

खास बातें

  • भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया
  • टीम का क्षेत्ररक्षण नहीं रहा अच्छा
  • भारतीय कप्तान बोले, सुधार करना होगा
नई दिल्ली:

निसाध ट्रॉफी टी-20 के दूसरे लीग मुकाबले में रोहित शर्मा के रणबांकुरो ने बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया. और जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा पूरी टीम इंडिया अच्छी-खासी खुश भी दिखाई पड़ी, लेकिन इसके बावजूद भारतीय कार्यवाहक कप्तान खुश नहीं हैं. 

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए थे। शिखर धवन (55) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने चार विकेट गंवाकर 140 रन बनाए और छह विकेट से जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें:  यह है विराट कोहली का नया डांस स्टेप्स Swagpack moves, शिखर धवन सहित चाहने वालों को 'चैलेंज'

मैच के बाद एक बयान में रोहित ने कहा, हमारा प्रदर्शन शानदार था. इस प्रदर्शन की हमसे उम्मीद थी. हमने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी गलितयों से सबक लिया. मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने योजनाओं को अच्छे से लागू किया। 

VIDEO : सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद  विराट कोहली.
रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा कि हमने अपना सामान्य प्रदर्शन करने की कोशिश की, हालांकि, हमें कैच छोड़ने की गलतियां कम करनी होगी. हमें हर मैच के साथ अपने क्षेत्ररक्षण में सुधार करना होगा.

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com