विज्ञापन

Ind vs Ban: मोहम्मद शमी बने विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी के बादशाह, यह दूसरा कारनामा भी बहुत ही दमदार

Champions Trophy 2025: शमी ने पांच विकेट लेने के साथ ही मुकाबले में एक नहीं, बल्कि कई कारनामे कर डाले

Ind vs Ban: मोहम्मद शमी बने विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी के बादशाह, यह दूसरा कारनामा भी बहुत ही दमदार
Mohammed Shami's big achievemet: शमी ने पहले ही मैच में कप्तान रोहित को बता दिया कि वह भारत के लिए कितने बहुमूल्य हैं
नई दिल्ली:

Mohammed Shami's big record: वीरवार को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के दिग्गज सीमर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)  विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि तमाम आलोचकों को बहुत ही अच्छी तरह से बता दिया कि भले ही वह अपने 35वें साल में चल रहे हों, भली वह सर्जरी कराकर लंबे समय बाद हाल ही टीम इंडिया से जुड़े हों, लेकिन अभी भी वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल्लेबाजों को पानी पिलाने के लिए काफी हैं. भारतीय दिग्गज पेसर ने बैटिंग पिच पर अपनी सीम और स्विंग बांग्लादेशी बल्लेबाजों के दांत खट्टे करते हुए 10 ओवरों के कोटे में 53 देकर पांच विकेट चटकाए.

जहीर पीछे, शमी आगे

वीरवार तक विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों को मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड जहीर खान के नाम पर था, जिन्होंने 59 विकेट चटकाए, लेकिन शमी दुबई में मुस्तिफजुर रहमान का विकेट लेने के साथ ही जहीर से आगे निकल गए. इस मामले में पूर्व पेसर जवागल श्रीनाथ (47 विकेट) तीसरे और रवींद्र जडेजा (43) चौथे नंबर पर हैं. निश्चित तौर पर यह एक ऐसी उपलब्धि है, जो अगली पीढ़ी के किसी भी पेसर के लिए एक बड़ा चैलेंज है और शमी का यह रिकॉर्ड आसानी से नहीं टूटने जा रहा.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग

शमी ने दस ओवर के कोटे में भारत के लिए  53 रन देकर 5 विकेट लिए, जो चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भारतीय बॉलर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पहले नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं, जिन्होंने ओवल में साल 2013 में 36 रन देकर 5 विकेट लिए थे. तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 38 रन देकर ढाका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट लिए थे. वहीं, जहीर खान ने साल 2002 में कोलंबो के संस्करण में 45 रन देकर 4 विकेट लिए थे. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: