विज्ञापन

इस एक्टर ने हिंदी सिनेमा में 400 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, एक भाई पाकिस्तान में टीवी एक्टर तो दूसरा पायलट- पहचाना क्या

भारत विभाजन के दौरान इस एक्टर का पूरा परिवार पाकिस्तान चला गया और यह भारत में ही रहा. इसने हिंदी सिनेमा में लगभग 400 फिल्मों में काम किया. पता है इसका नाम.

इस एक्टर ने हिंदी सिनेमा में 400 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, एक भाई पाकिस्तान में टीवी एक्टर तो दूसरा पायलट- पहचाना क्या
400 फिल्मों में काम कर चुका है यह एक्टर
नई दिल्ली:

भारत में ऐसे कई बॉलीवुड स्टार हैं जो पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं. दिलीप कुमार से लेकर प्राण तक बंटवारे के बाद भारत आ गए. लेकिन एक एक्टर ऐसा भी रहा है जिसकी आधी फैमिली पाकिस्तान में रही और वो खुद भारत में आकर बॉलीवुड में काम करने लगा. इस एक्टर का एक भाई पाकिस्तान की टीवी इंडस्ट्री का मशहूर स्टार रहा और दूसरा भाई पाकिस्तान में ही पायलट बन गया. लेकिन इस एक्टर की किस्मत में बॉलीवुड में चमकना लिखा था. अगर आप इसे अब भी पहचान नहीं पा रहे हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं.

हर रोल में फिट था एक्टर

बात हो रही है बॉलीवुड के सुनहरे दौर के वर्सेटाइल एक्टर इफ्तिखार की. इफ्तेखार ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्होंने लीड रोल तो नहीं किए लेकिन उनके रोल फिल्म में खासी अहमियत रखते थे. इफ्तिखार का जन्म भारत के जालंधर में हुआ. जब बंटवारा हुआ तो उनका परिवार पाकिस्तान चला गया और वो भारत में ही रहे. इफ्तेखार को 1944 में तकरार के रूप में पहली फिल्म मिली. उन्होंने अपने शानदार करियर में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन जैसे एक्टरों के साथ काम किया. वो पुलिस कमिश्नर के रोल में खूब जमते थे. बंदिनी, सावन भादो, डॉन जैसी फिल्मों में उनके रोल काफी पसंद किए गए. अमिताभ बच्चन को स्टार बनाने वाली फिल्मों जंजीर और दीवार में भी इफ्तेखार नजर आए थे और उनका रोल काफी पसंद किया गया था.

देश विदेश में किया काम

इफ्तेखार एक्टिंग के साथ-साथ पेंटिंग भी करते थे और उन्हें गाना भी पसंद था. उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ कई देशों के टीवी सीरियल में भी काम किया. अमेरिकी टीवी सीरीज माया में वो खूब सराहे गए. इसके अलावा बॉम्बे टॉकीज और सिटी ऑफ जॉय में भी इफ्तेखार को अहम रोल मिला था. परिवार की बात करें तो इफ्तिखार ने हन्ना जोसेफ से शादी की थी. उनकी दो बेटियां हुई सलमा और सईदा. इफ्तेखार के एक भाई इम्तियाज अहमद पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर रहे हैं.1995 में इफ्तेखार की बेटी सईदा की कैंसर से मौत के बाद वो बिलकुल टूट गए थे. बेटी की मौत के एक महीने बाद ही 71 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: