विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2024

Hasan Mahmud: हसन महमूद ने रच दिया इतिहास, भारत के खिलाफ ये कारनामा करने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज़ बने

Hasan Mahmud Five Wicket Haul Record: हसन महमूद बांग्लादेश के गेंदबाज़ों में सबसे बेहतरीन रहे जिन्होंने 83 रन देकर 5 विकेट चटकाए. 

Hasan Mahmud: हसन महमूद ने रच दिया इतिहास, भारत के खिलाफ ये कारनामा करने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज़ बने
Hasan Mahmood Five Wicket Haul

Hasan Mahmud Five Wicket Haul Record vs IND: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत अपनी पहली पारी में 376 रन पर ऑल आउट हो गया. रविचंद्रन अश्विन ने मेजबान टीम के लिए सबसे ज़्यादा 113 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा (86) और यशस्वी जायसवाल (56) ने अर्धशतक बनाए. हसन महमूद (Hasan Mahmud Five Wicket Haul vs India) बांग्लादेश के गेंदबाज़ों में सबसे बेहतरीन रहे जिन्होंने 83 रन देकर 5 विकेट चटकाए. हसन महमूद ने इसी के साथ इतिहास रच दिया और भारत के खिलाफ ये कारनामा करने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज़ बने.

मात्र 24 वर्ष की उम्र में हसन महमूद ने भारत में टेस्ट मैचों में 5 विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बनने का कारनामा कर दिखाया और लगातार टेस्ट मैचों में (पाकिस्तान और भारत दोनों देशों में) पांच विकेट (Two Consecutive Five Wicket Haul by Hasan Mahmud) लेने का कारनामा किया है और दो बार 5 विकेट लेने वाले दूसरे बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए हैं.

भारत की पहली पारी 376 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से अश्विन ने कमाल की बल्लेबाजी की और 113 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, जडेजा ने 86 रन की पारी खेली. अश्विन और जडेजा ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी की. बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल किए. बता दें कि पहले दिन के खेल खत्म होने के समय भारत ने 6 विकेट पर 339 रन बनाए थे. इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: