
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है और इस अहम मुकाबले के लिए आईसीसी ने मैच अधिकारियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड केटलबरो को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस अहम मुकाबले में मैदानी अंपायर होंगे. रिचर्ड केटलबरो दूसरी बार आईसीसी वनडे विश्व कप फाइनल में अंपायरिंग करेंगे. उन्होंने इससे पहले 2015 विश्व कप में अंपायरिंग की थी और इस दौरान उनके साथी कुमार धर्मसेना थे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले को देखने करीब एक लाख से अधिक फैंस आएंगे. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया घरेलू दर्शकों के सामने 2011 के बाद विश्व चैंपियन बनने की पूरी कोशिश करेगी. इलिंगवर्थ के लिए भी, यह दूसरा विश्व कप फाइनल होगा, हालांकि मैच अधिकारी के रूप में उनका पहला विश्व कप फाइनल होगा. रिचर्ड इलिंगवर्थ एक खिलाड़ी के रूप में 1992 क्रिकेट विश्व कप फाइनल में खेले थे.
इलिंगवर्थ और केटलबरो दोनों को नवंबर 2009 में एक ही दिन आईसीसी अंतर्राष्ट्रीय सूची में पदोन्नत किया गया था. दोनों ने इस सप्ताह के सेमीफाइनल के दौरान मैदानी अंपायर के रूप में काम किया था. इलिंगवर्थ मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में अंपायर थे तो केटलबरो ने कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच के दौरान अंपायरिंग की थी.
दोनों अंपायरों का करियर बेहद शानदार रहा है. इन दोनों ने डेविड शेफर्ड ट्रॉफी जीती है, जो आईसीसी के अंपायर ऑफ द ईयर को दी जाती है. 2013-15 के बीच केटलबरो ने इसे लगातार तीन बार जीता है. इलिंगवर्थ ने 2019 और 2022 में इसे जीता है.
रविवार को होने वाले इस महत्वपूर्ण फाइनल के लिए जोएल विल्सन तीसरे अंपायर होंगे, जबकि क्रिस गैफनी फोर्थ अंपायर होंगे. मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट होंगे. ये सभी सेमीफाइनल में अंपायरिंग टीमों का भी हिस्सा थे.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: 'धोनी' रिव्यू सिस्टम अब हुआ 'डिसीजन 'राहुल' सिस्टम, पूर्व विकेटकीपर ने बताई इसके पीछे की खास वजह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं