![IND Vs AUS लाइव स्ट्रीमिंग: टीवी और ऑनलाइन पर दूसरा टी20 मैच कब और कहां देखें? भारत में कितने बजे से शुरू होगा मैच IND Vs AUS लाइव स्ट्रीमिंग: टीवी और ऑनलाइन पर दूसरा टी20 मैच कब और कहां देखें? भारत में कितने बजे से शुरू होगा मैच](https://c.ndtvimg.com/2022-09/v1g95p2_virat-kohli-aaron-finch-afp-_625x300_20_September_22.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
IND vs AUS 2nd T20I Live telecast online: पहले टी-20 में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम दूसरा टी-20 (IND vs AUS 2nd T20I) मैच आज यानि 23 सितंबर को नागपुर में खेलेगी. पहले मैच में बड़े स्कोर का बचाव करने में नाकाम रही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज जीवंत रखने के लिए शुक्रवार को यहां दूसरे T20I क्रिकेट मैच में अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश करेगी लेकिन स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
बुमराह ने इंग्लैंड दौरे के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. वह पीठ दर्द के कारण एशिया कप में नहीं खेले थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें टीम में चुना गया लेकिन टीम प्रबंधन ने उन्हें मोहाली में पहले मैच में अंतिम एकादश में नहीं रखा. इससे यह आशंका पैदा हो गई क्या वह अभी पूरी तरह से फिट है या नहीं. भारतीय टीम अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को लेकर चिंतित है जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी शामिल है। उन्होंने जो पिछले 14 ओवर किए हैं उनमें 150 रन लुटाए हैं.
IND vs AUS: दूसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में दो बदलाव तय, बुमराह की होगी वापसी
अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवरों में नहीं चल पा रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19वें ओवर में गेंद संभाली लेकिन इन तीन ओवरों में उन्होंने 49 रन लुटाए. ऐसी परिस्थितियों में भारत के लिए बुमराह का फिट होना बेहद जरूरी हो गया है.
भारत को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप से पहले अभी पांच मैच खेलने हैं और इन मैचों में उसे अपनी सभी कमजोरियों को दूर करना होगा. भारत विश्व कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा.
कब और कहां, कितने बजे से शुरू होगा टी-20 मैच
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20 मैच शुक्रवार 23 सितंबर को खेला जाएगा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20 मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20 मैच कब शुरू होगा?
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा T20I शाम 7:00 बजे IST से शुरू होगा
कौन से चैनल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा T20I प्रसारित करेंगे?
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20 मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा T20I स्ट्रीमिंग के लिए कहां उपलब्ध होगा?
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20 मैच डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा (भाषा के इनपुट के साथ)
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं