विज्ञापन

IND vs AUS: "कुछ सफलता मिली है और..." ऑस्ट्रेलियाई संसद में गरजे रोहित शर्मा, सीरीज जीतने को लेकर कही दी बड़ी बात

Rohit Sharma's speech at Australian parliament: रोहित शर्मा ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई संसद में अपने भाषण में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मजबूत संबंधों की सराहना की और मौजूदा दौरे में सीरीज जीतने की गति को बनाए रखने की बात कही है.

IND vs AUS: "कुछ सफलता मिली है और..." ऑस्ट्रेलियाई संसद में गरजे रोहित शर्मा, सीरीज जीतने को लेकर कही दी बड़ी बात
Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलियाई संसद में रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज जीतने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है.

रोहित शर्मा ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई संसद में अपने भाषण में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मजबूत संबंधों की सराहना की और मौजूदा दौरे में सीरीज जीतने की गति को बनाए रखने की बात कही है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने दौरे के मैच से पहले संघीय संसद भवन में एक स्वागत समारोह आयोजित किया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से मुलाकात की.

रोहित ने अपने भाषण में कहा,"भारत और ऑस्ट्रेलिया. हम बहुत पुराने हैं, चाहे वह खेल हो, चाहे वह व्यापार संबंध हों. पिछले कई सालों से, हमने दुनिया के इस हिस्से में आकर क्रिकेट खेलने और देश की विभिन्न संस्कृतियों का आनंद लिया है. और जाहिर है, ऑस्ट्रेलिया चुनौतीपूर्ण है... खिलाड़ियों के लिए यहां आकर क्रिकेट खेलना चुनौतीपूर्ण है क्योंकि लोगों में जुनून है, हर खिलाड़ी में प्रतिस्पर्धात्मकता है. यही वजह है कि हमारे लिए यहां आकर क्रिकेट खेलना हमेशा एक बड़ी चुनौती रही है."

उन्होंने कहा,"हमें पिछले कुछ समय में कुछ सफलता मिली है और पिछले हफ़्ते हम उस गति को बनाए रखना चाहते हैं, हम ऑस्ट्रेलिया की संस्कृति का भी आनंद लेना चाहते हैं. शहरों की विविधता हमें एक अलग एहसास देती है. हमें यहां आना और अपनी यात्रा का आनंद लेना बहुत पसंद है, और उम्मीद है कि अगले कुछ हफ़्तों में हम ऑस्ट्रेलियाई जनता और साथ ही भारतीय प्रशंसकों का मनोरंजन कर पाएंगे, जो यहां आकर हमारी इच्छा को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. यह कभी आसान नहीं होता."

रोहित ने कहा, "हम कुछ क्रिकेट खेलने और साथ ही देश का आनंद लेने के लिए उत्सुक हैं. यह एक शानदार जगह है, जैसा कि हम सभी जानते हैं. आने वाले महीने में बहुत अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. हम सभी उत्साहित हैं और उम्मीद है कि हम मनोरंजन कर पाएंगे. हमें यहां बुलाने के लिए आपका धन्यवाद सर. यह एक खुशी की बात है.''

भारतीय टीम गुरुवार सुबह पर्थ से कैनबरा पहुंची. वे शनिवार को मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ़ दिन-रात का मैच खेलेंगे. भारत ने पर्थ में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर 295 रनों की शानदार जीत दर्ज की और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. दूसरा टेस्ट, जो एक डे-नाइट मैच है, 6 से 10 दिसंबर तक एडिलेड में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से मिली भारतीय टीम

भारतीय कप्तान ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने 30 नवंबर से प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय गुलाबी गेंद (दिन-रात्रि टेस्ट) अभ्यास मैच से पहले गुरुवार को यहां भारतीय क्रिकेट टीम की एक स्वागत समारोह में मेजबानी की. यह मैच मनुका ओवल में खेला जाएगा जो छह दिसंबर से एडिलेड में होने वाले दिन-रात्रि टेस्ट के लिए अच्छी तैयारी के तौर पर काम करेगा.

भारत ने पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पर्थ में खेले गये शुरुआती टेस्ट को 295 रन से जीता था. यह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रनों से टीम की सबसे बड़ी जीत है. प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने सभी साथियों को उनसे मिलवाया. अल्बानीज ने इस दौरान पर्थ टेस्ट में टीम की जीत के नायक रहे जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली की प्रशंसा की.

ऑस्ट्रेलिया की संसद में बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा,"इस सप्ताह मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के सामने एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती होगी." जैक एडवर्ड्स के नेतृत्व में प्रधानमंत्री एकादश ने भी अल्बानीज से भी मुलाकात की. क्रिकेट कूटनीति भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों का एक हिस्सा है. अल्बानीज ने पिछले साल भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद में टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान से छिन सकती है मेजबानी, कई देशों ने सुरक्षा को लेकर जताई चिंता- रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "पहला मैच इतने रन से हार गए..." ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच का बड़ा बयाना, बताया क्यों कैनबरा में टॉप-ऑर्डर के बल्लेबाज को नहीं देंगे मौका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: