पिछले मैच में नागपुर में कंगारुओं को हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने वाली टीम रोहित तीन मैचोें के आखिरी मुकाबले में हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारत ने सीरीज के आखिरी तीसरे और निर्णायक मैच में कंगारुओं को 6 विकेट से हराने के साथ ही सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. जीत के लिए 187 रनों का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही जब पहले ही ओवर में केएल राहुल आउट हो गए, तो रोहित (17) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके, लेकिन यहां से जीत की इबारत लिखी विराट कोहली (63 रन, 48 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) और सूर्यकुमार यादव (69 रन, 36 गेंद, 5 चौके, 5 छक्के) ने. खासकर सूर्यकुमार की बल्लेबाजी ने मन मोह लिया. भारत को जीत के लिए आखिरी 3 ओवर में 32 रन बनाने थे, तो आखिरी 6 गेंदों पर 11 रन..और इसी बीच विराट भी चले गए..और जब भारत को जीत के लिए 2 गेंदों पर 4 रन बनाने थे, तो आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद को हार्दिक ने कीपर और शॉर्ट थर्डमैन के बीच से चौका जड़कर भारत को जीत का दीदार कराने के साथ ही सीरीज में भी 2-1 से जीत दिला दी. सूर्यकुमार यादव को प्लेयरऑफ द मैच चुना गया. तो अक्षर पटेल मैन ऑफ द सीरीज रहे.
पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने न्योता पाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 187 रनों का टारगेट रखा है. भारत को भले ही पहली सफलता फिंच के रूप में जल्द ही मिल गयी हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दूसरे ओपनर कैमरून ग्रीन (52 रन, 21 गेंद, 7 चौके, 3 छक्के) ने एक छोर से आतिशी शुरुआत दी. और पावर-प्ले में दो विकेट भले ही गिर गए हों, लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन बना लिए थे. फिर बीच में ग्लैन मैक्सवेल (6) सस्ते में आउट हुए, तो इंग्लिस (24) और मैथ्यू वेड (1) को अक्षर पटेल ने पारी के 14वें ओवर में पांच गेंदों के भीतर चलता कर भारत को काफी हद तक मुकाबले में लाए, लेकिन आखिरी ओवर में आउट हुए टिम डेविड (54 रन, 27 गेंद, 2 चौके, 4 छक्के) और नंबर आठ बल्लेबाज डेनिल सैम्स (नाबाद 28, 20 गेंद, 1 चौका, 2 छक्के) ने मिलकर असरदार साझेदारी करके हुए ऑस्ट्रेलिया को कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 186 रन तक पहुंचा दिया. भारत के लिए अक्षर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटककार मैन ऑफ द सीरीज भी बनए.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच के लिए पंत को इलेवन में जगह नहीं मिली. पंत की जगह भुवनेश्वर इलेवन का हिस्सा बने जरूर, लेकिन एक बार फिर से महंगा सौदा साबित हुए, जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम में सेन एबॉट की जगह जोश इंग्लिस टीम में आए. मैच में खेलीं दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं:
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केएल राहुल 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. हार्दिक पांड्या 6. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) 7. अक्षर पटेल 8. हर्षल पटेल 9. भुवनेश्वर कुमार 10. जसप्रीत बुमराह 11. युजवेंद्र चहल
ऑस्ट्रेलिया: 1. एरॉन फिंच (कप्तान) 2. कैमरून ग्रीन 3. स्टीवेन स्मिथ 4. ग्लेन मैक्सवेल 5. टिम डेविड 6. जोश इंग्लिश 7. मैथ्यू वेड (विकेटकीपर) 8. डेनियल सैम्स 9. पैट कमिंस 10. एडम जंपा 11. जोश हैजलवुड
जाहिर है कि निर्णायक मुकाबले में बहुत ही रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगी. पिछले मैच में टिकटों के लिए हुई मारामारी के बाद अब समझ सकते हैं कि इस आखिरी मुकाबले में क्रिकेट बहुत ही रोमांचक होगी.राजीव गांधी स्टेडियम में पिच एकदम रनों से भरपूर है और जाहिर है कि यह एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होने जा रहा है.
India vs Australia, 3rd T20I - Live Cricket Score, Commentary
19.5: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा, जब दो गेंद पर जीत के लिए 4 रन बनाने थे, तो सैम्स की ऑफ स्टंप के बाहर फुललेंथ गेंद को हार्दिक ने कीपर और शॉर्टथर्डमैन के बीच से चौका निकालकर एक गेंद और छह विकेट रहते भारत को मैच जिता दिया. सीरीज पर हुआ भारत का 2-1 से कब्जा
विराट हुए 63 रन बनाकर आउट, भारत को चाहिए 4 गेंदों पर 5 रन
18.6: हैजवुड के ओव में आए 10 रन..भारत 176/3...चाहिए 6 गेंदों पर11 रन
19वें ओवर की पही गेंद पर लांग-ऑन के ऊपर से हैजलवुड को जड़ दिया छक्का
17.6: विराट ने आखिरी गेंद से 2 रन लिए..ओवर में आए 11 रन..भारत 166/3...जीत के लिए चाहिए 12 गेंदों पर 21 रन
16.7: इस ओवर में सात रन आए...इससे पिछले में 5 आए थे...सैम्स का अच्छा ओवर रहा...भारत 155/3...यहां से चाहिए 18 गेंदों पर 32 रन
15.6: कैमरून ग्रीन का यह ओवर अच्छा रहा...भारत 148/3...चाहिए 24 गेंदों पर 39 रन
विराट कोहली ने जड़ा 37 गेंदों पर अर्द्धशतक
14.6: हैजलवुड के ओवर में 9 रन बनाए. भारत 143/3 ...चाहिए 30 पर 44 रन
13.6: सूर्यकुमार यादव 69 रन बनाकर हुए आउट, कोहली के साथ की शतकीय साझेदारी. हैजलवुड की आखिरी गेंद पर मिडऑफ के ऊपर से छक्का जड़ने की कोशिश..लेकिन बाउंड्री पर लपके गए..बनाे 69 रन, 36 गेंद, 5 चौके, 5 छक्के
13.3: स्कवॉयर लेग के ऊपर से अपने ही खास अंदाज में यादव का छक्का....
12.6: चौथी और पांचवीं गेंद पर सूर्य के बेहतरीन छक्के...चौथी पर लगभग हेलीकॉप्टर...और पांचवीं पर एक्स्ट्रा-कवर के ऊपर से छक्का..ओवर में 15 रन...भारत 122/2
सूर्यकुमार यादव ने जड़ डाला 28 गेंदों पर अर्द्धशतक
ग्रीन के फेंके 12वें ओवर में 5 ही रन बनाए..भारत का स्कोर है 107/2
10.6: पैट कमिंस की आखिरी गेंद पर डीप मिडविकेट के ऊपर से सूर्या का छ्क्का...ओवर में 12 रन..और भारत का स्कोर 103/2
9.6: भारत ने लेफ्टी सैम्स के ओवर से 12 रन बटोरे..और 10 ओवर बाद भारत का स्कोर है 2 विकेट पर 91 रन
9.4: ओवर की चौथी गेंद सैम्स की..स्लोअर..कदमों का इस्तेमाल..और मिडऑफ के ऊपर से लंबा ..छक्का
..क्या करेंगे सैम्स ?
8.6: छक्का कोहली ने मारा...तो चौका सूर्या ने भी....कुल मिलाकर भारत ने 14 रन बटोरे...9 ओवर बाद स्कोर 82/2
तीसरी गेंद पर कदमों का इस्तेमाल किया कोहली ने...सीधा लंबा छक्का..क्या शॉट है !
7.6: मैक्सवेल के इस ओवर में सूर्या ने दो चौके लिए..12 रन आ गए ..भारत 8 ओवर बाद 67/2
सूर्याकुमार यादव ने दूसरी गेंद प्वाइट...और तीसरी गेंद पर स्कवॉयर लेग से लगातार दो चौके जड़े..बेहतरीन बल्लेबाजी
और इस ओवर में सिर्फ 5 ही रन बनाए...भारत 55/2
5.6: हैजलवुड के इस ओवर में विराट ने छक्के और चौके से लिए 11 रन ...पावर-प्ले के बाद स्कोर 50/2
5.3: विराट ने हैजलवुड को मिडविकेट के ऊपर से भेज दिया...बेहतरीन छक्का
4.6: पांच रन दिए ग्रीन ने और भारत का स्कोर 39/2
3.3: भारत का दूसरा विकेट गिरा, कप्तान रोहित के 17 रन..पुल करने की कोशिश कर रहे थे पिछले काफी समय से रोहि...समय नहीं मिल रहा था...इस बार भी नहीं मिला..पूरी बांह नहीं खुलीं...और गेंद बल्ले से लगकर लगकर गयी डीप बैकवर्ड स्कवॉयर लेग पर सैम्स के हाथों में 17 रन
एक चौका विराट का..दूजा रोहित का...10 रन आए ओवर में....
तीसरा ओवर लेकर आ गए जंपा...विराट ने पहली ही गेंद पर चौका भी जड़ दिया..
0.6 पहले ही ओवर में आउट हुए केएल राहुल, भारत की खराब शुरुआत. सैम्स शुरुआत से ही बाउंस से उकसा रहे थे..आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर से उड़ाने की कोशिश...तो ऊंची गयी...और विकेटकीपर मैथ्यू वेड के दस्तानों में जा समायी...राहुल का सिर्फ 1 रन
भारत ने शुरू किया 187 रनों का पीछा, रोहित और राहुल क्रीज पर
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा 187 रनों का टारगेट
टिम डेविड हुए 54 रन बनाकर आउट, हर्षल को विकेट
टिम डेविड हुए 54 रन बनाकर आउट, हर्षल को विकेट
18.6: इस ओवर में एक चौका ओवर-थ्रो से भी आया...जबकि एक छक्का और दो चौके बल्ले से...19वें ओवर में 18 रन दे दिए बुमराह ने
17.6: आखिरी तीन गेंदों पर डेविड के दो छक्के और चौका...ओवर में दे डाले 21 रन...ऐसे कैसे काम चलेगा भुवनेश्वर साहब
17.4: बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं डेविड....सामने छक्का..और फिर मिडविकेट के ऊपर से छक्का..लगातार दो छक्के
पारी के 17वें ओवर में अगर 6 ही रन भारतीय बॉलर दे, तो इसे अच्छा ही कहा जाएगा...बुमराह ने ऐसा ही किया. पिछले मैचों का तो स्लॉग ओवरों का हाल आपको पता ही है.. कंगारू 140/6
15.6: चौथी गेंद पर सैम्स ने छक्का जड़ा, तो तो आखिरी गेंद पर चौका..और ओवर में बटोर लिए 11 रन...अब ऑस्ट्रेलिया 134/6
14.6: पारी के फेंके 15वें ओवर में चहल ने दिए सिर्फ 6 ही रन
पारी का 15वां ओवर चहल लेकर आए..शुरुआती दो गेंद बढ़िया..खाली गयीं
अक्षर ने 5 गेंदों में चटकाए 2 विकेट, मैथ्यू वेड का सिर्फ 1 रन...पांचवीं गेंद पर बैकफुट पर खेलने की कोशिश में शॉट को जमीन पर नहीं रख सके वेड..
अक्षर ने दिलायी पांचवीं कामयाबी, इंग्लिस के 24 रन..अक्षर की पहली ही गेंद पर स्कवॉरिश खेलने की कोशिश की..बैकवर्ड प्वाइंट पर रोहित के हाथों लपके गए..24 रन बनाए
पारी के 13वें और अपने पहले ही फेंके ओवर में हर्षल ने 12 रन दिए..महंगी शुरुआत
12.2: दूसरी ही गेंद स्लोअर फेंकी, तो डेविड ने सामने टांग दिया हर्षल को....छक्के के साथ स्वागत....डेविड का बेहतरीन शॉट
13वें ओवर के साथ ही पिछले मैच में महंगे रहे हर्षल पटेल की इंट्री हुयी है..
11.6: आखिरी गेंद पर डेविड ने इन-साइड-आउट चौका जड़ा..तो ओवर का गणित भी चार से आठ रन हो गया..एक चौका ओवर गड़बड़ा देता है..
11.6: पहले ही ओवर में खासी पिटायी को देखते हुए इसे बुमराह की वापसी कहना सही रहेगा..ओवर में दिए 9 रन..
11.6: पहले ही ओवर में खासी पिटायी को देखते हुए इसे बुमराह की वापसी कहना सही रहेगा..ओवर में दिए 9 रन..
पारी का 11वां ओवर लेकर और ब्रेक के बाद आए हैं बुमराह...पहला ओवर खासा महंगा रहा था..
अब चहल ने दिया झटका, स्मिथ सिर्फ 9 ही रन बना सके
दसवा ओवर फिर चहल को...
8.6: हार्तिक का नौवां ओवर ठीक-ठाक रहा...तीसरा विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कुछ दबाव में...टप्पा सही रखा हार्दिक ने..और ओवर में दिए 7 रन
मैक्सवेल 6 रन बनाकर रन आउट, भारत को तीसरी सफलता. अक्षर ने तब खासा दूर से थ्रो स्टंप पर मारा, जब मैक्सवेल दूसरा रन ले रहे थे...छोड़े कैच की भरपायी कर दी...बनाए 6 ही रन
6.3: हार्दिक की गेंद पर स्मिथ का कट...हवा में..और बकवर्ड प्वाइंट पर अक्षर शॉट की गति का अनुमान नहीं लगा सके...साथ से टकराकर चली गयी गेंद..छूट गया कैच...कितना महंगा होगा? आगे पता चलेगा
पावर-प्ले का यह ओवर अच्छा रहा भारत का...ओवर में 4 रन..ऑस्ट्रेलिया 6 ओवरों में 2 विकेट पर 66 रन
4.6: भारत को दूसरी कामयाबी..ग्रीन ने भुवनेश्वर की आखिरी गेंद को उड़ाने की कोशिश..ऊपरी किनारा लिया..हवा में चली गयी..केएल राहुल के हाथों में..आउट..बनाए 21 गेंदोें पर 52 रन, 7 चौके, 3 छक्के
3.4: फिंच का विकेट जरूर लिया, लेकिन ओवर से चार चौके भी दिए अक्षर ने..चारों जड़े कैमरून ग्रीन ने...16 रन के साथ विकेट...मतलब महंगा ओवर द विकेट !!
अक्षर ने दिलायी पहली सफलता, फिंच ने बनाए 7 ही रन. तीसरी गेंद को उड़ाने की कोशिश..ऊंचाई ज्यादा लंबाई न के बराब शॉट में..और गेंद पांड्या के हाथों में मिडऑन पर ही चली गयी...सिर्फ 7 रन बना सके.
2.6: पांचवीं गेंद पर सामने से ग्रीन का छक्का..तो छटी गेंद पर लगभग स्कॉवेयर लेग के दाईं ओर से..मतलब लगभग मिडविकेट के ऊपर से...ओवर में आ गए 17 रन...
तीसरा ओवर बुमराह के हाथ...पहली बार आए हैं..देखते हैं क्या करते हैं..?
1.6: ओवर में अक्षर दो चौके खा गए ग्रीन के हाथों...एक कवर से..दूसरा थर्डमैन से...और ओवर में आए 11 रन...पिच आसान दिख रही है....बहुत ही मुश्किल होगा गेंदबाजों का खुद को पिटायी से बचाना...
लेफ्टी स्पिनर आ गए हैं दूसरे ही ओवर में...पिछले दोनों मैचों में जादू चला था..देखते हैं आज क्या करते हैं ?
0.6: शुरुआती तीन गेंदों में से से दूसरी पर ग्रीन ने छक्का जड़ा...लेकिन भुवी ने आखिरी तीन गेंद खाली करायीं..मतलब शुरुआती तीन गेंदों पर आए 12 रन..ओवर में 12 रन..आक्रमक मूड में दिख रहे हैं कंगारू ओपनर
नमस्कार दोस्तों...भारत ने तीसरे टी20 में हैदराबाद में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है...
Toss Update #TeamIndia have elected to bowl against Australia in the third #INDvAUS T20I.
- BCCI (@BCCI) September 25, 2022
Follow the match https://t.co/xVrzo737YV pic.twitter.com/QkinggmHiU