विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2023

कुछ ऐसे दूसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कस दिया, डिटेल रिपोर्ट और scorecard

India vs Australia 1st Test, Day 2: भारत ने सुबह के सत्र में रविचंद्रन अश्विन (23 ) और चेतेश्वर पुजारा ( सात ) के विकेट गंवाए. पिच के टूटने के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं और उछाल धीमी रहने के कारण रोहित और अश्विन को सुबह बल्लेबाजी करने में दिक्कत नहीं आई. दोनों ने 42 रन की साझेदारी की

कुछ ऐसे दूसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कस दिया, डिटेल रिपोर्ट और scorecard
india vs Australia 1st Test, Day 2: दूसरे दिन भारत ने शिकंजा कसा, तो उसमें कप्तान रोहित का योगदान बहुत ही अहम रहा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दूसरे दिन भारत 7 विकेट पर 321 रन
दूसरे दिन भारत 144 रन की अहम बढ़त पर
जडेजा और अक्षर पटेल हैं पिच पर नाबाद
नागपुर:

कप्तान रोहित शर्मा के शानदार नौवें टेस्ट शतक के बाद हरफनमौला रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल के नाबाद अर्धशतकों की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 144 रन की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली. रोहित का बतौर कप्तान यह पहला टेस्ट शतक है जिसकी मदद से भारत ने सात विकेट पर 321 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई पारी के पांच विकेट चटकाने वाले जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने आठवें विकेट की अटूट साझेदारी में 81 रन जोड़ लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने अब तक 144 रन की बढ़त बना ली है, जबकि क्रीज पर दोनों बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कत नहीं आ रही. ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण कर रहे स्पिनर टॉड मरफी ने 36 ओवर में 82 रन देकर पांच विकेट चटकाए लेकिन बाकी गेंदबाजों को अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी.

SCORE BOARD

SPECIAL STORIES:

ऑस्ट्रेलियाई चैनल ने नागपुर पिच पर उठाया सवाल, तो वसीम जाफर ने दिया ऐसा मजेदार जवाब

क्या सुपर से ऊपर रिकॉर्ड है, ब्रेडमैन के बाद रोहित शर्मा केवल दूसरे बल्लेबाज

वहीं, दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से ठीक पहले स्टीव स्मिथ ने नाथन लॉयन की गेंद पर जडेजा का कैच टपकाकर ऑस्ट्रेलिया की मुसीबतें और बढ़ा दी. जडेजा ने 170 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में नौ चौके लगाए, जबकि अक्षर ने 102 गेंद की पारी में आठ चौके जड़े. इससे पहले भारत ने वीरवार के स्कोर एक विकेट पर 77 रन से आगे खेलना शुरू किया था. धीमी पिच पर जहां दूसरे भारतीय बल्लेबाजों के लिये रन बनाना मुश्किल हो रहा था, वहीं रोहित ने बेहद संयम के साथ खेलते हुए 120 रन बनाए.

उनका यह शतक उतना ही शानदार था, जितना चेन्नई में 2021 में खेली गई 161 रन की पारी थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों लॉयन और मरफी को बखूबी खेला. रोहित ने 171 गेंद में अपना शतक पूरा किया और 212 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाए. उनकी पारी की सबसे बड़ी खूबी यह रही कि वह लगातार स्ट्राइक रोटेट करते रहे. उन्होंने तिहरे अंक तक पहुंचने की हड़बड़ी नहीं दिखाई. मरफी को एक्स्ट्रा कवर पर शॉट खेलकर उन्होंने शतक पूरा किया. शतक लगाने के बाद ना ही उछलकर जश्न मनाया , ना ही कुछ कहा और ना ही हेलमेट उतारकर अभिवादन किया. उन्होंने बस एक बार ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा.

वह चाय के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हुए. वहीं पदार्पण कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत ( आठ ) के रूप में मरफी ने पांचवां विकेट लिया. इससे पहले विराट कोहली (12) और सूर्यकुमार यादव ( आठ ) दूसरे सत्र में सस्ते में आउट हो गए. कोहली को मरफी ने लेग स्टम्प के बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों लपकवाया. वहीं अपना पहला टेस्ट खेल रहे सूर्यकुमार को लॉयन ने आउट किया.

इससे पहले भारत ने सुबह के सत्र में रविचंद्रन अश्विन (23 ) और चेतेश्वर पुजारा ( सात ) के विकेट गंवाए. पिच के टूटने के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं और उछाल धीमी रहने के कारण रोहित और अश्विन को सुबह बल्लेबाजी करने में दिक्कत नहीं आई. दोनों ने 42 रन की साझेदारी की. पिच धीमी होने से ऑस्ट्रेलिया के दोनों ऑफ स्पिनरों नॉथन लॉयन और टॉड मरफी को थोड़ी तेज गेंद डालनी पड़ी. अश्विन ने लॉयन को एक छक्का भी जड़ा. मरफी ने उनका विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा. वहीं, चेतेश्वर पुजारा अपनी गलती से विकेट गंवा बैठे जबकि मरफी की यह गेंद उतनी खतरनाक नहीं थी. बाहर जाती गेंद पर पुजारा ने स्वीप शॉट खेला और स्कॉट बोलैंड ने आसान कैच लपक लिया.
 

यह भी पढ़ें:

"ऑस्ट्रेलिया टीम खड़ी की गई हाइप पर खरी नहीं उतरी", आकाश चोपड़ा ने कहा

'टीम में नहीं चुने गए शुबमन गिल, तो फैंस ने बनाए ऐसे फनी memes

' "पिच हमारी उम्मीद पर खरी नहीं रही", लेकिन हैंड्सकॉम्ब यह बड़ा तथ्य भूल गए कि...

VIDEO: बाकी वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com