विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2023

Ind vs Aus 4th Test: "मैंने इस ऑस्ट्रेलियाई सोच में विश्वास करना शुरू कर दिया था", भावुक हुए शतकवीर उस्मान ख्वाजा

India vs Australia, 4th Test: पहले दिन के खेल के बाद ख्वाजा बोले, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं एक शतक जड़ने के बाद कभी इतना मुस्कुराया हूं, इसमें भावनायें थीं. मैंने पहले भी भारत के दो टेस्ट दौरे (2013 और 2017) कर चुका हूं.

Ind vs Aus 4th Test: "मैंने इस ऑस्ट्रेलियाई सोच में विश्वास करना शुरू कर दिया था",  भावुक हुए शतकवीर उस्मान ख्वाजा
Ind vs Aus 4th Test: उस्मान ख्वाजा पहले दिन शतक बनाकर नाबाद रहे
अहमादाबाद:

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja) भारतीय धरती पर विशेष शतक पूरा करने के बाद काफी मुस्कुरा रहे थे और उन्हें याद नहीं कि वह सैकड़ा जड़ने के बाद कभी इस तरह मुस्कुराये हों. उन्होंने भारत दौरे पर कभी भी शतक जड़ने का सपना नहीं देखा था क्योंकि 2013 और 2017 के पिछले दौरों पर वह मैदान में ‘ड्रिंक्स' ले जाया करते थे, लेकिन इस दौरे पर वह जारी दौरे में ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज साबित हुए. उन्होंने भारत के बेहतरीन आक्रमण का छह घंटे डटकर सामना करते हुए वीरवार को चौथे और अंतिम टेस्ट में पहले दिन स्टंप तक टीम के चार विकेट पर 255 रन में नाबाद 104 रन जोड़े. उनके शब्दों में इसकी खुशी और दर्द को महसूस किया जा सकता था.

पहले दिन के खेल के बाद ख्वाजा बोले, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं एक शतक जड़ने के बाद कभी इतना मुस्कुराया हूं, इसमें भावनायें थीं. मैंने पहले भी भारत के दो टेस्ट दौरे (2013 और 2017) कर चुका हूं. आठ टेस्ट मैचों में ‘ड्रिंक्स' लेकर जाता था और इस बार मुझे मौका मिला.' क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस नॉर्थ और क्रिस रोजर्स जैसे सलामी बल्लेबाजों को आजमाने के बाद 36 साल के ख्वाजा को मौका दिया.

उन्होंने कहा, ‘मेरे पूरे करियर के दौरान मुझे कहा गया था कि मैं स्पिन नहीं खेल सकता इसलिये मुझे कभी भी भारत में खेलने का मौका नहीं मिला.' उन्होंने कहा, ‘इसलिए क्रीज पर जाकर भारत में शतक जड़ना शानदार था क्योंकि पांच साल पहले अगर आपने मुझे पूछा होता तो मैं सोचता कि आप ‘क्रेजी' हो.' इस्लामाबाद में जन्में और क्वींसलैंड में पले-बढ़े क्रिकेटर ने कहा, ‘मैंने कभी इसकी (भारत में शतक जड़ने) की उम्मीद नहीं की थी इसलिये काफी भावुक हो गया था.'

तो क्या वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की राय से सहमत थे कि वह स्पिन नहीं खेल सकते तो उन्होंने कहा, ‘शायद कुछ हद तक. लेकिन जब लोग कहना शुरू कर देते हैं तो सोच भी सच्चाई बन जाती है. जब भी मैं स्पिन गेंद पर आउट होता तो लोग कहते कि ‘तुम स्पिन नहीं खेल सकते.' मैंने शायद इस पर विश्वास करना शुरू कर दिया था.'

--- ये भी पढ़ें ---

* 15 चौके और 3 छक्के, केवल इतनी गेंदों में ठोक डाला शतक, बाबर आजम ने PSL में गेंदबाजों की कुटाई कर रच दिया इतिहास
* 'ओपनिंग पार्टनर के तौर कोहली और धोनी में से किसे चुनेंगे', एलिस पेरी के जवाब ने लूटी महफिल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com