
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला (2nd ODI)मंगलवार, 5 मार्च को नागपुर में खेला जाएगा. नागपुर का विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा. भारतीय टीम हैदराबाद में हुआ वनडे सीरीज का पहला मैच (1st ODI)जीतकर 1-0 की बढ़त बनाए हुए है. इस मैच में टीम इंडिया के केदार जाधव (Kedar Jadhav) और एमएस धोनी (MS Dhoni) के नाबाद अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पराजित किया. 237 रन के लक्ष्य को विराट की टीम ने 10 गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. केदार ने मैच में नाबाद 81 और धोनी ने नाबाद 59 रन की पारी खेली. मैच के बाद टीम इंडिया ने एक समय 99 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते चार विकेट गंवा दिए थे. विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'उस समय मैं कोच रवि भाई (Ravi Shastri) से कह रह था कि यह अच्छा है.'
IND vs AUS 1st ODI: नाबाद अर्धशतक बनाकर इस खास क्लब में शामिल हुए धोनी..
कोहली (Virat Kohli) ने 99 रन पर चार विकेट गिरने को अच्छा मानने के पीछे के कारण के बारे में भी बताया. मैच के बाद उन्होंने कहा कि चार विकेट गिरने के बाद मध्यक्रम को विकेट पर आकर दबाव में खेलने और अपनी क्षमता को दिखाने का मौका मिला. भारत के चार विकेट 100 रन से पहले गिरने के बाद मध्य क्रम के बल्लेबाजों को मैच फिनिश करने का मौका मिला और उन्होंने यह काम बखूबी किया.
लक्ष्मण ने चुनी वर्ल्डकप-2019 के लिए अपनी टीम, इस तूफानी बल्लेबाज को रखा बाहर..
विराट (Virat Kohli) के अनुसार, केदार और एमएस ने जिस तरह से चार विकेट गिरने के बाद अपनी जिम्मेदारी निभाई, उसे देखकर बहुत अच्छा लगा.ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 236 रन बनाए थे. उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 50 रन बनाए जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 40 और एलेक्स कारे ने नाबाद 36 रन की पारी खेली. भारत के लिए मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए. जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने जाधव और एमएस धोनी के अर्धशतक की बदौलत लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. 99 रन तक पहुंचते-पहुंचते चार विकेट गिरने के बाद धोनी और जाधव की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी की और टीम को 10 गेंद शेष रहते जीत तक पहुंचा दिया.
वीडियो: गावस्कर बोले, कुलदीप और चहल हैं निडर गेंदबाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं