
जारी World Cup 2023 में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर अपने विजयी अभियान को एक कदम और आगे बढ़ा दिया. इससे भारत ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. और इस जीत की अगुवाई की Rohit Sharma ने, जिन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 84 गेंदों पर 16 चौकों और 5 छक्कों से 131 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद रोहित शर्मा ने कहा कि वे रिकॉर्ड के बारे में अधिक नहीं सोचते क्योंकि उन्हें पता है कि अभी लंबा रास्ता तय करना है. रोहित ने 84 गेंद में 131 रन की पारी के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए. रोहित (Rohit Sharma record) को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए रोहित ने भारत की आठ विकेट की जीत के बाद कहा, ‘यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी. अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए मैं खुद का समर्थन कर रहा था. जानता था कि एक बार जब मैं अपनी नजरें जमा लूंगा तो विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाएगी.'
यह भी पढ़ें:
Ind vs Afg: रोहित बन गए World Cup किंग, सचिन का मेगा रिकॉर्ड "दोगने अंतर" से तोड़ दिया
ICC रैंकिंग में ऊपर चढ़े विराट और केएल राहुल, इस बल्लेबाज को हुआ सबसे ज्यादा फायदा
उन्होंने कहा, ‘विश्व कप में शतक बनाना विशेष है. इसे लेकर बहुत खुश हू. रिकॉर्ड के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहता क्योंकि मुझे पता है कि अभी बहुत आगे जाना है और अपनी एकाग्रता नहीं खोनी है जो जरूरी है. मैं जानता हूं कि टीम को अच्छी शुरुआत देना और जहां तक संभव हो अच्छी स्थिति में पहुंचाना मेरी जिम्मेदारी है. यह कुछ ऐसा है जो मैंने कुछ समय से किया है और मुझे पसंद है. जब यह काम करता है तो अच्छा लगता है.' भारत को अपने अगले मैच में अब 14 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलना है और रोहित ने कहा कि वह इसे किसी अन्य मैच की तरह ही ले रहे हैं.
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘भारत-पाकिस्तान मैच में भी इसी तरह खेलना चाहते हैं. बाहरी चीजों की चिंता नहीं करना चाहता. हम प्रत्येक मैच को इसी तरह देखेंगे.' अफगानिस्तान ने इससे पहले खराब शुरुआत के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (80) और अजमतुल्लाह ओमरजई (62) के बीच चौथे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 272 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया, लेकिन भारतीय टीम ने 35 ओवर में ही दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
हशमतुल्लाह ने कहा कि भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए उन्होंने 300 रन का स्कोर खड़ा करने को लक्ष्य बनाया था. उन्होंने कहा, ‘भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए हमारे दिमाग में 300 रन से ऊपर का लक्ष्य था. दुर्भाग्य से हमने लगातार विकेट गंवाएं. टॉस के समय हमारी सोच यह थी कि यह एक अच्छी पिच है और हम बड़ा स्कोर बनाना चाहते थे. सात और मैचों का इंतजार है. आशा है कि खामियों पर काम करेंगे और सकारात्मक वापसी करेंगे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं