
जारी World Cup 2023 के शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों को इनाम मिला है. ICC की ताजा रैंकिंग में भारत के स्टार बल्लेाज विराट कोहली (Virat Kohli), केएल राहुल (KL Rahul) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताऊ पारी का खासा फायदा मिला है, तो बाकी अन्य बल्लेबाजों में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बवाल मचाने वाले क्विंटन डिकॉक और डेविड मलान ने भी अच्छी-खासी छलांग लगाई है. अभी World Cup 2023 का शुरुआती ही दौर है, लेकिन अभी तक शुरुआती आठ मुकाबले में दस शतक बन चुके हैं, जो बताता है कि World Cup 2023 खत्म होते-होते क्या स्थिति होगी.
यह भी पढ़ें:
टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ जड़े शतक ने क्विंटन डिकॉक को चौथी पायदान पर पहुंचा दिया है. रैंकिंग में नंबर तीन पर रैसी वॉन डेर डुसेन, नंबर चार आयरलैंड के हैरी टेक्टर और पांच पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर है. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली पारी से डिकॉक के बाद रैंकिंग में नंबर चार पर आ गए हैं. चेन्नई में 116 गेंदों पर 85 गेंदों पर खेली गई 85 रन की पारी से विराट को दो पायदान का फायदा हुआ.
शीर्ष दस बल्लेबाजों मे सबसे बड़ी छलांग इंग्लैंड ओपनर डेविड मलान ने लगाई, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 140 रनों की पारी खेली. इंग्लिश ओपनर को इस पारी ने रैंकिंग में सात पायदान का फायदा दिलाया. और अब वह वनडे बल्लेबाजों की सूची में दुनिया के नंबर आठ बल्लेबाज बन गए हैं. मलान के करियर के यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है और वह कोहली से चार प्वाइंट पीछे हैं. वह पाकिस्तान के इमाम-उल-हक से तीन पायदान फिसलकर नंबर नौ पर पहुंच गए हैं.
वहीं, पिछले दिनों चोट से उबरकर वापसी करने वाले केएल राहुल 15 पायदान ऊपर चढ़कर 19वें नंबर पर आ गए हैं. केएल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रन की पारी खेली थी. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्करम भी 11 पायदान ऊपर चढ़ते हुए 21वें नंबर पर आ गए हैं. बाबर आजम भले ही शुरुआती दो मैचों में नाकाम रहे हैं, लेकिन अपनी शीर्ष पायदान को बरकरार रखा है, तो शुरुआती दो मैचों से बाहर रहे गिल भी दूसरा नंबर बचाने में सफल रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं