विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2024

रोहित ने इस मेगा रिकॉर्ड के साथ एमएस धोनी को पीछे छोड़ा, लेकिन यह अनचाहा रिकॉर्ड भी चिपक गया

Rohit Sharma: ये दोनों ही पहलू रोहित के लिए चाही और अनचाही दोनों ही उपलब्धियां लेकर आए. एक उपलब्धि से उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ दिया, तो अनचाही उपलब्धि उनके माथे पर दाग लगा गई. 

रोहित ने इस मेगा रिकॉर्ड के साथ एमएस धोनी को पीछे छोड़ा, लेकिन यह अनचाहा रिकॉर्ड भी चिपक गया
Ind vs Afg 2nd T20I: किसी के लिए भी रोहित की उपलब्धि को पीछे छोड़ना बहुत ही मुश्किल होगा
नई दिल्ली:

रविवार को दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए मिला जुला रहा. अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 (Ind vs Afg) में जहां रोहित लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल सके, तो वहीं उनकी कप्तानी में भारत ने एक और सीरीज कब्जा ली. लेकिन एक पहलू रोहित के लिए बड़ी उपलब्धि लेकर आया, तो एक उनके खाते में अनचाहा रिकॉर्ड जमा करा गया. उपलब्धि से उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ दिया, तो अनचाहे  रिकॉर्ड से उनके माथे पर ऐसा दाग लगा, जो कोई भी कप्तान नहीं ही चाहेगा. दुबे और जायसवाल की बल्लेबाजी से भारत ने अफगानियों को 6 विकेट से मात दी, तो इसी के साथ ही रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जितने के मामले में धोनी (41 जीत) की बराबरी कर ली. और वास्तव में रोहित के लिए यह आंकड़ा यहीं रुकने भी नहीं जा रहा, लेकिन सच यह है कि रोहित ने माही की बराबरी करने के साथ ही उन्हें पीछे छोड़ दिया. 

यह भी पढ़ें:

Ind vs Afg 2nd T20I: 'हमारे खिलाड़ी हालात...', रोहित ने बताई वजह कि क्यों चुनी पहले गेंदबाजी

टी20 विश्व कप खासा दूर, लेकिन चोपड़ा की इलेवन में जायसवाल और गिल को न ही ओपनर, न नंबर तीन पर जगह, वजह भी जान लें

रोहित आगे, धोनी पीछे !

दरअसल रोहित पूर्व कप्तान से इसलिए आगे निकल गए कि जहां धोनी ने 41 जीत 72 मैचों में हासिल की, तो वहीं रोहित ने सिर्प 53 मैचों में ऐसा कर दिखाया. मतलब धोनी को 19 मैचों के अंतर से पीछे छोड़  दिया. और यह कोई छोटा-मोटा अंतर नहीं है. और यहां तक के सफर में जहां धोनी की कप्तानी का जीत प्रतिशत 56.94 का रहा, तो रोहित का प्रतिशत 77.35 का है और इसके और ऊपर जाने की पूरी-पूरी संभावना है, लेकिन जहां यह बड़ी उपलब्धि रोहित के लिए आई, तो वहीं एक अनचाहा रिकॉर्ड भी उनके माथे से चिपक गया

ये दाग भी लगना था!

रोहित इंदौर में भी अफगानिस्तान के खिलाफ खाता नहीं खोल सके, तो अनचाहा रिकॉर्ड भारतीय कप्तान से चिपक ही गया. मोहाली में भी रोहित बिना खाता खोले रन आउट हो गए थे. और लगातार दूसरी बार ऐसा हुआ, तो रोहित टी20 में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले फुल टेस्ट देशों के पहले बल्लेबाज बन गए. टेस्ट खेलने देशों में रोहित इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जो 12 बार बिना खाता खोले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आउट हुए हैं. रोहित के बाद रेगिक  चकाबवा और सौम्य सरकार 11-11 बार जीरो पर आउट हुए हैं, तो दस-दस बार उमर अकमल, तिलकरत्ने दिलशान और दसुन शनाका खाता नहीं खोल सके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com