विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2023

सुरेश रैना के साथ-साथ ये क्रिकेटर भी हैं इन शानदार रेस्‍टोरेंट के मालिक, देखें Photos

'मिस्टर आईपीएल' के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में 'रैना इंडियन रेस्टोरेंट' के नाम से अपना नया रेस्टोरेंट खोला है . रैना के अलावा कई क्रिकेटर रेस्टोरेंट के बिजनेस में पहले भी आ चुके हैं.

सुरेश रैना के साथ-साथ ये क्रिकेटर भी हैं इन शानदार रेस्‍टोरेंट के मालिक, देखें Photos
सुरेश रैना के साथ-साथ ये क्रिकेटर भी हैं इन शानदार रेस्‍टोरेंट के मालिक, देखें Photos

'मिस्टर आईपीएल' के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में 'रैना इंडियन रेस्टोरेंट' के नाम से अपने नए रेस्टोरेंट की शुरुआत की है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खुद क्रिकेटर ने शेयर की. रैना के इस नए  रेस्टोरेंट के मेनू में उत्तर से दक्षिण, पूर्व से पश्चिम तक भारत की समृद्ध विरासत से प्रेरित व्यजनों को शामिल किया गया है. 

33jf81lo

वहीं, रेस्टोरेंट में क्रिकेटर के यादगार पलों और उनकी क्रिकेट यात्रा की तस्वीरों को लगाया है. रैना के अलावा इन क्रिकेटरों ने भी खोल रखी है अपनी रेस्टोरेंट.

p73mk1h

विराट कोहली के 'रेस्टोरेंट' नाम नाम नुएवा (Nueva)
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली में नुएवा नाम का रेस्टोरेंट साल 2017 में खोला था. निएवा दिल्ली के आर.के. पुरम में स्थित है, कोहली के 'रेस्टोरेंट'  में दक्षिणी अमेरिकी भोजन के साथ-साथ स्पेन, इटली, पुर्तगाल, फ्रांस और जापान जैसे देशों से प्रेरित  डिशेस भी उपलब्ध हैं. 

सचिन तेंदुलकर के  'रेस्टोरेंट' का नाम 'तेंदुलकर्स' है
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पास भी दो रेस्टोरेंट हैं जिनका नाम तेंदुलकर्स और सचिन है. दोनों रेस्टोरेंट मुंबई में स्थित हैं. खासकर तेंदुलकर्स वर्ल्ड रेस्टोरेंट की हर-एक क्रॉकरी पर सचिन के हस्ताक्षर हैं.. रेस्टोरेंट में दुनिया भर की सभी डिशेस मिलती है जो सचिन तेंदुलकर को पसंद है. 

कपिल देव के रेस्टोरेंट का नाम 'कपिल्स इलेवन' 
भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव ने चंडीगढ़ अलावा कई शहरों में 'कपिल्स इलेवेन' के नाम से अपना रेस्टोरेंट खोल रखा है. 'कपिल्स इलेवेन'  में आप लजीज खाने का लुत्फ उठा सकते हैं. 

088qetkg

जड्डू'स फ़ूड फील्ड (Jaddus Food Field) 
भारत के ऑलराउंडर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के रेस्टोरेंट  के नाम जड्डू'स फ़ूड फील्ड है. जडेजा का यह  रेस्टोरेंट राजकोट में स्थित है.

u5oma8kg

ज़हीर खान डाइन फाइन (Zaheer Khan's Dine Fine) 
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के दो रेस्टोरेंट हैं, 'ज़हीर खान डाइन फाइन' और 'टॉप स्पोर्ट्स लाउंज', दोनों रेस्टोरेंट पूणे में स्थित हैं. यहां सेलेब्स का आना जाना रहता है.

--- ये भी पढ़ें ---

* IND vs WI: Sanju Samson को मिली वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI टीम में जगह, तो फैंस ने इस अंदाज़ में मनाया जश्न
* विंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान, पुजारा की छुट्टी, जायसवाल को मिली जगह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: