आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में उनकी चुप्पी से कइयों की भृकुटियां तनी हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट कप्तान ने इस विवाद पर मजाकिया अंदाज में कहा कि टूर्नामेंट को 'क्लीन' रखने के लिए 'लाउंड्री' सेवा ली जा सकती है।
धोनी ने क्रिकइन्फो से कहा, 'हम लाउंड्री सेवा ले लेंगे। इससे हम साफ रह सकेंगे।' चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी आईपीएल सात के पहले चरण के लिए कल यहां पहुंचे।
धोनी पर आरोप है कि उन्होंने मुद्गल समिति के सामने सट्टेबाजी के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन को बचाने की कोशिश की।
धोनी ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है हालांकि उन्होंने एक समाचार चैनल पर 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया है जिसने कहा था कि वह सट्टेबाजी में लिप्त हो सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं