विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2013

इमरान खान मेरे युग के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर : रिचर्ड हैडली

इमरान खान मेरे युग के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर : रिचर्ड हैडली
रिचर्ड हैडली की फाइल तस्वीर
बेंगलुरु: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर सर रिचर्ड हैडली ने पाकिस्तान के महान इमरान खान को अपने युग का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर करार दिया है। हैडली ने इमरान को पूर्ण पैकेज करार देने के अलावा उन्हें अपने, कपिल देव और इयान बॉथम पर तरजीह दी है।

हैडली ने कहा, अगर मुझ्रे चुनने के लिए कहा जाए कि हम चारों में से बेहतर कौन था, तो मैं कहूंगा कि इमरान क्योंकि वह प्रतिभाशाली बल्लेबाज, प्रभावी स्ट्राइक गेंदबाज और करिश्माई कप्तान था। उन्होंने कहा, बल्लेबाज के रूप में वह शीर्ष छह में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता था, कभी-कभी शीर्ष चार में भी और खेल के हालात को खेलते हुए वह किसी भी तरह की पारी खेल सकता था।

हैडली ने कहा, गेंदबाज के रूप में वह प्रभावी स्ट्राइक गेंदबाज था। उसके रिकॉर्ड दर्शाते हैं कि वह अच्छा गेंदबाज था। वह इसके अलावा करिश्माई व्यक्ति होने के अलावा पाकिस्तान के लिए अच्छा और सफल कप्तान था। उसके लिए काफी सम्मान है, वह पूर्ण पैकेज था।

हैडली ने हालांकि ऑलराउंडर के रूप में वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान सर गैरी सोबर्स की विशेष तौर पर तारीफ की। उन्होंने कहा, पारंपरिक तौर पर सोबर्स को नंबर एक माना जाता था, क्योंकि लोग उसे खेलते हुए देखने के लिए पैसे खर्च करते थे। बेहद आक्रामक, लय में खेलने वाला बल्लेबाज, गेंदबाज, क्षेत्ररक्षक और कप्तान। आंकड़े भी यही सुझाव देते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रिचर्ड हैडली, इमरान खान, Richard Hadlee, Imran Khan