
Imam-ul-Haq vs Babar Azam: श्रीलंका के खिलाफ मैच में इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, इमाम (Imam-ul-Haq) ने बाबर आजम को पछाड़ दिया है. भले ही इमाम केवल 12 रन ही बना सके, लेकिन एक खास कमाल अपने करियर में कर दिखाया है. इमाम वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाने के मामले में बाबर से आगे निकल गए हैं. बाबर ने 3000 वनडे रन अपने करियर में 68 पारी में पूरा करने में सफल रहे थे. वहीं, इमाम ने 67 पारी में यह कारनामा कर दिखाया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम ने ऐसा कर शाई होप, फखर जमां की बराबरी कर ली है. फखर जमां और शाई होप ने 67 पारी में अपने वनडे करियर में 3000 रन पूरे किए थे.
Record: Imam Ul Haq becomes the joint-second fastest to 3000 ODI runs. Three Pakistan batters in the list and Babar Azam is the only non-opener in this list #CWC23 #WorldCup2023 pic.twitter.com/36wg9I4wZZ
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 10, 2023
वैसे, वनडे में सबसे तेज 3000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम हैं. हाशिम अमला ने 57 पारी में यह कारनामा किया था. विवियन रिचर्ड्स ने 69 पारी में 3000 वनडे रन पूरे किए थे. इसके अलावा कोहली ने 75 पारी में 3000 वनडे रन अपने करियर में पूरे किए थे. बता दें कि इमााम अब वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले सुंयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के मैच में मंगलवार को यहां नौ विकेट पर 344 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से कुसाल मेंडिस ने 122, सदीरा समरविक्रम ने 108 जबकि पथुम निसांका ने 51 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने चार जबकि हारिस राउफ ने दो विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें: भारत की जीत में विराट कोहली को मिला 'गोल्ड मेडल', जमकर झूमने लगे, देखकर रोहित भी खिलखिलाने लगे, Video
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 29 गेंद पर ठोका शतक, तोड़ दिया डिविलियर्स का रिकॉर्ड, Video
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं