Imad Wasim ruled out from Pakistan 1st match against USA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 6 जून को मेजबान देश यूएसए के साथ है. उससे पहले ग्रीन टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के अनुभवी ऑलराउंडर इमाद वसीम यूएसए के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं. बताया जा रहा है उनके साथ इंजरी की समस्या है. वसीम की इंजरी कितनी गहरी है. फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि, टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने पुष्टि कर दी है कि वह अगले मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं रहेंगे.
इमाद वसीम के चोटिल होने से पाकिस्तान के कप्तान बेहद निराश हैं. क्योंकि आगामी टूर्नामेंट में उनसे काफी उम्मीदें थीं. इमाद नई गेंद के साथ पॉवरप्ले में भी गेंदबाजी करने में माहिर थे. इसके अलावा मध्यक्रम में तो उनकी कोई काट ही नहीं थी. गेंदबाजी के अलावा वह बल्ले से भी मैच का रुख बदलने में माहिर हैं.
Babar Azam said "I don't have any personal milestones for this tournament, my goals are secondary here. Our only goal is to win the World Cup for Pakistan" 🇵🇰❤️❤️❤️
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 5, 2024
Babar also confirms Imad Wasim is ruled out of the match against USA 😞 #T20WorldCup #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/CI5iQLUsyI
बता दें जैसे टीम इंडिया में रवींद्र निचले क्रम में मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी उठाते हैं. मौजूदा समय में कुछ वैसा ही कद उनका पाकिस्तान की टीम में है. ऐसे में मेन मुकाबलों से पूर्व उनका चोटिल होना टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है.
इमाद वसीम का क्रिकेट करियरबात करें इमाद वसीम के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने ग्रीन टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में 72 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 48 पारियों में 16.21 की औसत से 535 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 71 पारियों में 22.06 की औसत से 70 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें- रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें सीईओ काशी विश्वनाथ ने क्या कहा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं