
Iftikhar ahmed fight with jason roy viral video: पीएसएल 2024 (Pakistan Super League, 2024) में खेले गए 30वें मैच में (Multan Sultans vs Quetta Gladiators) क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाज जेसन रॉय और मुल्तान सुल्तांस के इफ्तिखार अहमद (चचा) के बीच काफी कहा सुनी देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें रॉय, इफ्तिखार के साथ भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जब ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाज जेसन रॉय आउट होने के बाद पवेलियन की ओर जाने लग जाते हैं तो उनके सामने से इफ्तिखार गुजर रहे होते हैं. ऐसे में रॉय अपना पांव उठाकर कुछ इशारा करते हैं जिसे देखकर इफ्तिखार भड़क उठते हैं और रॉय को कुछ कहते हुए नजर आते हैं, इफ्तिखार अहमद की बात को सुनकर रॉय पलटकर पाकिस्तान क्रिकेट के 'चाचा' के नाम से मशहूर इफ्तिखार की ओर बढ़ने लग जाते हैं, दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी होती है.
हालांकि बह तेज होने लग जाती है, तब मुल्तान सुल्तांस के बीच में आते हैं और दोनों को एक दूसरे से भिड़ने से रोकते हैं. मामला शांत होने के बाद रॉय पवेलियन लौट जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यही नहीं पवेलियन जाने के बाद भी रॉय काफी गुस्से में नजर आते हैं. हालंकि दोनों के बीच किस बात को लेकर गरमा गर्मी हुई है, इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
Chacha Ooh Chacha Ab ye Roz ka hogaya hai 🔥🔥
— Berzabb (@Berzabb) March 12, 2024
Thora SA khayal karo yaar 💔
Pehle Aisa karo aur phir sorry boldo aisa thhori hota hai 🔥
Iftikhar Ahmed engaging in Fight with Jason Roy 💔#IftikharAhmed #psl2024 #MSvsQG #QGvsMS #QuettaGladiators #PSL9 #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/mwlWzmsIsF
वहीं, मैच की बात करें तो मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 4 विकेट पर 185 रन बनाए जिसके बाद क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 15.5 ओवर में 106 रन बनाकर आउट हो जाती है. मुल्तान की टीम यह मैच 79 रन से जीतने में सफल रहती है. मुल्तान की ओर से रिजवान ने 69 रनों की पारी खेली तो वहीं Johnson Charles ने 53 रन बनाए.
गेंदबाजी में उसामा मीर ने घातक गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. डेविड विली भी 3 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे थे. अब्बास अफरीदी को 2 विकेट मिला. Iftikhar Ahmed ने मैच में 8 गेंद पर 20 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओर जेसन रॉय केवल 3 रन बनाकर आउट हुए.
Iftikhar ahmed fight with jason roy in psl 2024, पीएसएल में एक बड़ा बवाल मचा गया है. इफ्तिखार अहमद और जेसन रॉय के बीच काफी कहासुनी हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं