
- WCL में IND-PAK मैच आतंकवादी हमले के विरोध में भारतीय खिलाड़ियों ने खेलने से इनकार किया था
- शिखर धवन ने स्पष्ट किया है कि यदि उन्होंने पहले नहीं खेला तो फाइनल या सेमीफाइनल में भी नहीं खेलेंगे
- भारत की टीम WCL में तीन मैचों में दो हार चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है
Shikhar Dhawan on IND vs PAK match in WCL: शिखर धवन सहित कई भारतीय खिलाड़ियों के खेलने से इनकार के बाद ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स' में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच रद्द कर दिया गया है. भारतीय खिलाड़ियों ने अप्रैल में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में इस मैच में शामिल होने से इनकार किया था. जिसके बाद अब एक ही कयास लग रहें हैं कि यदि दोनों टीमें फाइनल में पहुंची तो क्या धवन ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स' का फाइनल मैच खेलेंगे. इस सवाल पर अब खुद भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने जवाब दिया है.
धवन ने सीधे तौर पर कहा है कि, "भाई साहब आप ये सवाल गलत जगह पर पूछ रहे हो. मैं कुछ बोलूंगा नहीं लेकिन यदि आपने पूछा है तो मैं आपको बता दूं किअगर मैं पहले भी नहीं खेला तो फाइनल हो या फिर सेमीफाइनल नहीं खेलूंगा."
बता दें कि भारत की टीम WCL में अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पा रही है, भारत ने टूर्नामेंट में अबतक तीन मैच खेले हैं और जिसमें दो मैच में इंडिया चैंपियन को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, एक मैच भारत ने नहीं खेला था. भारत की टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. इंडिया चैंपियन को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने हरा दिया है. ऐसे में भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता लगभग खत्म हो गया है. इंडिया चैंपियन को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो अपने दोनों मैच जीतने होंगे और ये दुआ करनी होगी कि बाकी की दूसरी टीम जैसे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अपने मैच हार जाए.
इंडिया चैंपियन को अब 27 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियन से तो वहीं, 29 जुलाई को वेस्टइंडीज चैंपियन से मैच खेलना है. इस समय नंबर वन पर पाकिस्तान की टीम है. दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका, तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज, पांचवें नंबर पर इंग्लैंड और छठे नंबर पर इंडिया चैंपियन की टीम है.
एशिया कप होगा भारत-पाक के बीच मुकाबला
वहीं, एक ओर जहां इंडिया चैंपियन की टीम पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेल रही है तो वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को राजी है. एशिया के शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को 14 सितंबर को कराने का प्लान किया गया है. 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट के संभावित आयोजन स्थल दुबई और अबू धाबी हैं. ऐसे में फैन्स पूरी तरह से भारतीय क्रिकेट बोर्ड को लेकर कंफ्यूज हो गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं