विज्ञापन

WTC Points Table: आईसीसी ने न्यूजीलैंड पर लगाया जुर्माना, भारत को हुआ सीधा फायदा, जानिए ताजा समीकरण

ICC World Test Championship Point Table: मंगलवार को न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को करारा झटका लगा क्योंकि धीमी ओवर गति के कारण उन्हें तीन पेनल्टी अंक दिए गए. इन पेनल्टी का सीधा फायदा भारतीय टीम को हुआ है.

WTC Points Table: आईसीसी ने न्यूजीलैंड पर लगाया जुर्माना, भारत को हुआ सीधा फायदा, जानिए ताजा समीकरण
ICC World Test Championship Point Table: आईसीसी ने न्यूजीलैंड पर तीन अंकों की पेनल्टी लगाई है

ICC World Test Championship Updated Point Table: भारतीय क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में है और दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसमें भारतीय टीम 1-0 से आगे है. भारतीय टीम इस जीत के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले स्थान पर आ गई थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा, अभी दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश और इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में काफी उथल-पुथल देखने को मिली है. वहीं मंगलवार को न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को करारा झटका लगा क्योंकि धीमी ओवर गति के कारण उन्हें तीन पेनल्टी अंक दिए गए. इन पेनल्टी के चलते न्यूजीलैंड की रैंकिंग में गिरावट आई है.

आईसीसी ने मंगलवार को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में हुए तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबना टीम को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा है और इस मैच में धीमी ओवर गति के चलते न्यूजीलैंड को तीन पेनल्टी अंक दिए गए. न्यूजीलैंड की यह पेनल्टी, भारत के लिए फायदे की बात है, जो  61.11 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है. भारत के लिए इसलिए भी अच्छी खबर है क्योंकि इससे अब रेस में भारत, ऑस्ट्रेलिया समेत चार ही टीमें हैं और भारत के आखिरी दो स्थानों में पहुंचने की संभावना काफी अधिक है.

 न्यूजीलैंड के पास अब 47.92 प्रतिशत अंक प्रतिशत है और इंग्लैंड के खिलाफ अपने शेष दो मुकाबलों में जीत के साथ वह केवल 55.36 प्रतिशत तक ही आगे बढ़ सकता है. ऐसे में वह फाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर है. वहीं दक्षिण अफ्रीका (59.26), ऑस्ट्रेलिया (57.26) और श्रीलंका (50) क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.

आईसीसी ने एक बयान में कहा,"अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शामिल होने की दौड़ में नया मोड़ आ गया है. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को क्राइस्टचर्च में अपनी सीरीज के शुरुआती टेस्ट के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है." आईसीसी की रिलीज में आगे कहा गया है,"दोनों टीमों पर उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के तीन महत्वपूर्ण अंकों पर जुर्माना लगाया गया, जिससे चल रहे चक्र के अंतिम चरण में और अधिक रोमांच आ गया है."

इंग्लैंड पहले ही अगले साल के फाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गया है. ऐसे में हेगले ओवल में आठ विकेट की हार से न्यूजीलैंड की उम्मीदों को झटका लगा है. न्यूजीलैंड अंक तालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गया है. अगले साल जून 2025 में होने वाले फाइनल के लिए न्यूजीलैंड को अब ना सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ दोनों मैच जीतने होंगे बल्कि उसे और कई परिणामों के अपने पक्ष में आने की उम्मीद करनी होगी. न्यूजीलैंड के टॉम लैथम और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को अपराध के लिए दोषी ठहराया गया और दोनों ने इसे स्वीकार कर लिया है. इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "जिसने 500 टेस्ट विकेट लिए हैं..." एडिलेड टेस्ट से पहले एलिस्टर कुक ने इस भारतीय गेंदबाज को लेकर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "पिंक बॉल कभी-कभी..." स्टीव स्मिथ ने एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट से पहले कही बड़ी बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com