विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2016

आईसीसी रैंकिंग : ऑलराउंडर सूची में अश्विन नंबर वन पर बरकरार, बल्लेबाजों में रहाणे दसवें स्थान पर

आईसीसी रैंकिंग : ऑलराउंडर सूची में अश्विन नंबर वन पर बरकरार, बल्लेबाजों में रहाणे दसवें स्थान पर
आर अश्विन (फाइल फोटो)
दुबई: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में ऑलराउंडरों की सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। खास बात यह कि वे गेंदबाजों की सूची में भी दूसरा स्थान बनाए रखऱने में सफल रहे हैं।

भारत के शीर्ष ऑफ स्पिनर अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत की 3-0 की जीत के दौरान 31 विकेट चटकाए थे और उनका टेस्ट बल्लेबाजी औसत 31.68 रहा, जबकि उच्चतम स्कोर 124 रन है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज में 23 विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा भी छठे स्थान पर बरकरार हैं। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड शीर्ष पर चल रहे हैं।

बल्लेबाजी में अजिंक्य रहाणे शीर्ष 10 में एकमात्र भारतीय हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के एडम वोजेस के साथ संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज हैं। गौरतलब है कि इंग्लैंड की मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका पर 2-1 की जीत के साथ भारत ने लगभग साढ़े चार साल बाद दोबारा नंबर एक टेस्ट टीम रैंकिंग हासिल की थी।

भारत ने अगस्त 2011 के बाद पहली बार टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष पर जगह बनाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आर अश्विन, टीम इंडिया, ऑलराउंडर, आईसीसी रैंकिंग, टेस्ट रैंकिंग, R Ashwin, Ravichandran Ashwin, Team India, All Rounder, Test Ranking, Top All-rounder
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com