
आईसीसी बोर्ड के प्रतिनिधियों ने रविवार को वेस्टइंडीज टीम का भारत दौरा बीच में रद्द करने पर गहरी निराशा व्यक्त करते हुए साफ किया कि किसी भी टीम या खिलाड़ी के भविष्य में ऐसा करने पर उसकी फ्रेंचाइजी से उसका टी-20 अनुबंध रद्द किया जा सकता है।
वेस्टइंडीज के चोटी के खिलाड़ी जैसे ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल, कीरेन पोलार्ड, डेरेन सैमी दुनिया के कई लीग में टी-20 विशेषज्ञ के रूप में खेलते हैं।
आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘सभी सदस्य बोर्ड ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों की इस तरह की कार्रवाई को बेहद विघटनकारी, हानिकारक और अस्वीकार्य करार दिया।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘जो खिलाड़ी भविष्य में इस तरह का व्यवहार करेंगे उन्हें न सिर्फ संबंधित बोर्ड के अनुशासन संबंधी नियमों का दोषी ठहराया जाएगा बल्कि इससे घरेलू फ्रेंचाइजी और क्लबों के साथ उनके अनुबंध भी खतरे में पड़ सकते हैं।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं