
ICC Champions Trophy Opening Ceremony: फरवरी-मार्च में पाकिस्तान और यूएई में प्रस्तावित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. हालांकि, इस टूर्नामेंट के आयोजन से पहले कोई ओपनिंग सेरेमनी होगी या नहीं, इसको लेकर स्थिति साफ नहीं है. पाकिस्तान के अखबर द डॉन ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया कि अगले महीने पाकिस्तान में शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का कोई उद्घाटन समारोह नहीं होगा, जिसका मुख्य कारण इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीमों का देर से आना है. इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी दावा था कि आठ देशों के इस टूर्नामेंट में कोई अभ्यास मैच आयोजित नहीं किया जाएगा.
रिपोर्ट के अनुसार, मामले से संबंधित एक जानकार ने कहा,"यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, जिसे सभी हिस्सा लेने वाली टीमों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को बता दिया था, इंग्लैंड 18 फरवरी को लाहौर पहुंचने वाला है, जो कि कराची में होने वाले कार्यक्रम के पहले मैच से ठीक एक दिन पहले होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम, जो 22 फरवरी को लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला ग्रुप स्टेज गेम खेलने वाली है, 19 फरवरी को लाहौर पहुंचेगी."
रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने खुलासा किया,"इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीमों के देर से पहुंचने के कारण भाग लेने वाली टीमों और उनके कप्तानों की मौजूदगी वाले पारंपरिक उद्घाटन समारोह आयोजित करने की प्रारंभिक योजना रद्द कर दी गई है." "हालांकि, पीसीबी इस भव्य टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर अपने स्तर पर किसी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करने की योजना पर विचार कर रहा है."
वहीं अब न्यूज एजेंसी पीटीआई ने दावा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ मिलकर आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन समारोह 16 फरवरी को लाहौर में कराएगा. पीसीबी के एक सूत्र ने पीटीआई को कहा कि चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 19 फरवरी को कराची में राष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले मैच से पहले के निर्धारित कार्यक्रमों की सूची को मंजूरी दी.
पीसीबी मरम्मत किए गए गद्दाफी स्टेडियम का सात फरवरी को आधिकारिक रूप से उद्घाटन करेगा जिसके लिए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. पीसीबी 11 फरवरी को कराची में एक समारोह में पुनर्निर्मित राष्ट्रीय स्टेडियम को भी लांच करेगा जिसमें राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.
सूत्र ने कहा कि पीसीबी और आईसीसी कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस और फोटोशूट के कार्यक्रम पर भी काम कर रहे हैं जिसके 16 फरवरी को लाहौर में होने की संभावना है. उद्घाटन समारोह ऐतिहासिक लाहौर किले के हुजूरी बाग में तय किया गया है जिसमें विभिन्न बोर्डों के अधिकारी, मशहूर हस्तियां, खेल के दिग्गज और सरकारी अधिकारी आमंत्रित किए जाएंगे.
आईसीसी और पीसीबी ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस और फोटोशूट के लिए लाहौर आयेंगे या नहीं. भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा और अगर वह फाइनल में पहुंचता है तो खिताबी मुकाबला नौ मार्च को संयुक्त अरब अमीरात के शहर में ही खेला जायेगा.
(भाषा से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे उम्रदराज ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट का निधन, 1956 में लहराया था परचम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं