विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2015

नॉकआउट में उल्लेखनीय योगदान देना चाहता था : रोहित शर्मा

नॉकआउट में उल्लेखनीय योगदान देना चाहता था : रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की फाइल फोटो
मेलबर्न:

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा कि वह आईसीसी विश्वकप-2015 के नॉकआउट जैसे अहम चरण में उल्लेखनीय योगदान चाहते थे। गौरतलब है कि मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर चल रहे विश्व कप-2015 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में रोहित ने शानदार 137 रनों की पारी खेली, जिसके बल पर भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 303 रनों का लक्ष्य दिया है।

दोनों सत्रों के बीच के अंतराल में रोहित ने कहा, "यह विश्वकप का क्वार्टर फाइनल मैच है, इसलिए मैं उल्लेखनीय योगदान देना चाहता था। मुझे खुशी है कि हम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहे। अब हमें इस स्कोर का बचाव करने की जरूरत है।"

रोहित ने शिखर धवन (30) के साथ सलामी जोड़ी के लिए 75 रन जोड़े तथा धवन, विराट कोहली (3) और अजिंक्य रहाणे (19) के विकेट जल्दी गिरने के बाद सुरेश रैना (65) के साथ चौथे विकेट के लिए 7.7 के औसत से 122 रन जोड़े।

रोहित ने कहा, "मेरे लिए क्रीज पर टिकना जरूरी था, खासकर तब जब हम कई विकेट गंवा चुके थे। हमें पता था कि मेलबर्न की पिछ थोड़ी धीमी और नीची रहेगी, इसलिए मैं अपना पूरा समय लेना चाहता था। मुझे पता था कि यदि में 35 ओवरों तक टिका रह पाया तो कुछ अच्छा होगा।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित शर्मा, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, Rohit Sharma, भारत बनाम बांग्लादेश, India Vs Bangladesh