विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2016

मैं गरीब बच्चों की क्रिकेट खेलने में मदद करना चाहता हूं : सचिन तेंदुलकर

मैं गरीब बच्चों की क्रिकेट खेलने में मदद करना चाहता हूं : सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर का फाइल फोटो
लंदन: सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को कहा कि वह भारत और विश्व भर के गरीब बच्चों की मदद करना चाहते हैं ताकि वे क्रिकेट खेल सकें। तेंदुलकर स्वयं मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते थे। उन्होंने कहा, ''मैं जानता हूं कि जब आपकी जेब में पैसा नहीं होता है और आप किसी खास बल्ले को चाहते हैं तब कैसा महसूस होता है। इसलिये वह उन गरीब बच्चों की समस्या का हल करना चाहते हैं जो क्रिकेट खेलना चाहते हैं।''

इस पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज ने खेलों का सामान बनाने वाली कंपनी स्पार्टन इंटरनेशनल में अपने निवेश की घोषणा करते हुए कहा कि वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उपकरणों की कमी के कारण कोई भी उदीयमान युवा क्रिकेटर अपना करियर समाप्त नहीं करे।

उन्होंने कहा, ''कई उदीयमान गरीब क्रिकेटर हैं जो अपने राज्यों से खेल रहे हैं लेकिन उनके पास उपयुक्त उपकरण नहीं हैं। मैं उन्हें क्रिकेट का सामना उपलब्ध कराकर उनकी मदद करना चाहता हूं। इससे उन्हें अपना बल्ला टूटने पर यह चिंता नहीं रहेगी कि उन्हें दूसरा बल्ला कहां से मिलेगा।'' 

तेंदुलकर ने कहा, ''मैं उपकरणों की सप्लाई करना चाहता हूं ताकि वे अपने जुनून के साथ खेल सकें। उन्हें केवल रन बनाने या विकेट लेने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बारे में सोचने के लिये स्वतंत्र होना चाहिए।''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, स्पार्टन इंटरनेशनल, Sachin Tendulkar, Spartan International, क्रिकेट, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com