यह ख़बर 27 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

हरभजन के बयान पर मेरी टिप्पणी गलत तरह से पेश की गई : सौरव गांगुली

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने साफ किया कि उन्होंने कभी यह टिप्पणी नहीं की थी कि स्पिनर हरभजन सिंह को इसलिए राष्ट्रीय टीम में नहीं चुना गया, क्योंकि वह चयनकर्ताओं और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पसंदीदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं हैं।

मीडिया रिपोर्टों में गांगुली के हवाले से कहा गया था जब कप्तान की पसंद के खिलाड़ी टीम में हों तो चयनकर्ता हरभजन के नाम पर अधिक विचार नहीं करते। गांगुली एक समाचार चैनल से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, मैं हरभजन सिंह की वापसी को लेकर मीडिया रिपोर्ट में मेरी टिप्पणी को लेकर कड़ी आपत्ति व्यक्त करता हूं, जिसमें कहा गया है, मैं समझता हूं कि चयनकर्ता इस (हरभजन के चयन) पर अधिक विचार नहीं करते खासकर तब जबकि कप्तान की पसंद के लोग टीम में हैं। गांगुली ने कहा, कोलकाता में मेरे एक टेलीविजन कार्यक्रम से यह टिप्पणी ली गई, जिसे गलत तरह से पेश कर दिया गया। मैंने कहा था कि हरभजन को इसलिए नहीं चुना जा रहा है, क्योंकि चयनकर्ताओं और धोनी को लगता कि वर्तमान स्पिनर हरभजन से बेहतर हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com