
- पिच पर रैंप रखा ताकि गेंद को ज्यादा उछाल मिले
- गेंद को छोड़ने और शॉर्ट गेंद पर बैटिंग का अभ्यास किया
- ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच पहला टेस्ट 6 दिसंबर से होगा
इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट मैच में पदार्पण करने वाले हनुमा विहारी आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए गेंद को छोड़ने और शॉर्ट गेंद से निपटने का अभ्यास कर रहे हैं. हनुमा ने इंग्लैड के खिलाफ अपने करियर का आगाज किया था. उन्होंने अपने पहले टेस्ट में 56 रन बनाए थे लेकिन उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उन्हें अंतिम 11 में मौका नहीं मिला. उन्होंने कहा, ‘वेस्टइंडीज के खिलाफ मुझे मौका नहीं मिला इसलिए मैंने उस समय का इस्तेमाल ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नेट पर अभ्यास करके किया. हमने पिच पर एक रैंप रखा था जिससे गेंद को ज्यादा उछाल मिले.'
विजय हजारे ट्रॉफी: हनुमा विहारी की पारी बेकार, मो. सिराज ने दिलाई हैदराबाद को जीत
मध्य क्रम के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैंने महसूस किया है कि गेंदबाज छोटी गेंद कर बल्लेबाजों की परीक्षा लेते हैं. लोग कहते है कि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर गति और उछाल अधिक होती है.इसलिए मुझे इसका अभ्यास करना होगा.ऐसे में गेंद को छोड़ना जरूरी होता है और मुझे उम्मीद है कि वहां अच्छा प्रदर्शन करूंगा.'विहारी ने मंगलवार को देवधर ट्राफी में भारत 'ए' पर भारत 'बी' की 43 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 87 रन बनाये और टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे.
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को पहला टेस्ट मैच छह दिसंबर से एडिलेड में खेलना है और उसकी तैयारियों के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है ऐसे में विहारी को उम्मीद है कि उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली भारत 'ए' टीम जगह मिलेगी. इस दौरे के लिए टेस्ट टीम के नियमित सदस्य अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को भी टीम में जगह मिलने की संभावना है.आंध्र टीम के कप्तान ने कहा, ‘यह (भारत ए का न्यूजीलैंड दौरा) बड़ी सीरीज है और मैं शत प्रतिशत वहां जाना चाहूंगा. मुझे नहीं पता कि मैं 'ए' टीम के दौरे पर जाऊंगा कि नहीं लेकिन अगर वहां मौका मिला तो यह अच्छा अभ्यास होगा.ऑस्ट्रेलिया के हालात भी वैसे ही होंगे.'' (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं