विज्ञापन

IND vs ENG, 5th Test: यशस्वी जायसवाल का चौका देख कोच ने कर दी थी भविष्यवाणी, आज ये लगाएगा सेंचुरी

Yashasvi Jaiswal, IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने तेज़ गेंदबाज़ गस एटकिनसन की गेंद को शानदार ऑनड्राइव लगाते हुए चौका जड़ा और इंग्लैंड में ही मौजूद उनके कोच ज्वाला सिंह की आंखें चमक गईं

IND vs ENG, 5th Test: यशस्वी जायसवाल का चौका देख कोच ने कर दी थी भविष्यवाणी, आज ये लगाएगा सेंचुरी
Yashasvi Jaiswal, जायसवाल ने जमाया शानदार शतक
  • जायसवाल ने ओवल टेस्ट की अंतिम पारी में तेज गेंदबाज गस एटकिनसन की गेंद को ऑनड्राइव लगाकर शतक का संकेत दिया
  • कोच ज्वाला सिंह के अनुसार यशस्वी ने माइंड कंट्रोल कर बॉलर की इनस्विंग गेंदों पर सही एलाइनमेंट बनाए रखा.
  • यशस्वी ने इस सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में छठा शतक लगाया, जो टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण समय पर आया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Yashasvi Jaiswal, IND vs ENG: ओवल टेस्ट (IND vs ENG 5th Test) के दूसरे दिन की शुरुआत में ही यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने तेज़ गेंदबाज़ गस एटकिनसन की गेंद को शानदार ऑनड्राइव लगाते हुए चौका जड़ा और इंग्लैंड में ही मौजूद उनके कोच ज्वाला सिंह की आंखें चमक गईं. पारी की शुरुआत में ही उन्होंने एलान कर दिया, "इस पारी में यशस्वी का शतक ज़रूर बनेगा." यशस्वी ने इस दौरे पर पहले टेस्ट के शतक के बाद दो और पारियों में अर्धशतक लगाए, लेकिन कोच ने ओवल टेस्ट की आखिरी पारी में ही ये बड़ा एलान किया.

माइंड कंट्रोल से ऐसे लगा शतक

कोच ज्वाला सिंह सीरीज़ की आखिरी पारी में शतक की वजह का एलान करते हुए बताते हैं, "बॉलर की इनस्विंग गेंद को खेलते वक्त कई बार बल्लेबाज़ कई बार एलाइनमेंट मिस कर जाते हैं और गेंद विकेट या पैड पर आ लगती है. वो कहते हैं कि यशस्वी पिछली 2-3 पारियों में ऐसा कर रहे थे, और, उनकी पारी बड़ी नहीं हो पा रही थी."

शुरुआत की एक ऑनड्राइव से मिला बड़ी पारी का इशारा

कोच ज्वाला बताते हैं कि सीरीज़ की आखिरी पारी की शुरुआत में यशस्वी ने जो ऑनड्राइव शॉट खेला इससे साफ था कि यशस्वी डिटरमाइंड थे कि रिलीज़ प्वाइंट के बजाए वो अलाइनमेंट पर ध्यान दे रहे हैं. वो कहते हैं, "आम जनता की भाषा में उसने फोकस रखते हुए स्टंप की गेंद को सीधा खेला. तभी मुझे लगा कि यशस्वी बड़ी पारी खेलने का मन बनाकर आए हैं."

टीम को ज़रूरी वक्त पर दिया तोहफ़ा

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट करियर का छठा शतक तब लगाया जब टीम इंडिया को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत. जबकि, इससे पहले कई पारियों में यशस्वी अपने फार्म से जूझते हुए भी दिखाई दे रहे थे. यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना छठा शतक पूरा कर लिया.

महान सचिन के 241 नॉट आउट की याद ताज़ा

कोच ज्वाला कहते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने सिडनी में 2004 में ऐसे ही माइंड कंट्रोल कर ऑफ साइड में अपने ट्रेडमार्क कवर-ड्राइव का इस्तेमाल ही नहीं किया और नाबाद 241 रनों की यादगार पारी खेली. वो कहते हैं कि यही महान खिलाड़ियों की पहचान होती है. वो कहते एक सीरीज़ के अंदर तकनीक सुधरना या टेक्निकल एडजस्टमेंट करना आसान नहीं होता, ऐसे में माइंड कंट्रोल के ज़रिये शॉट सेलेक्ट करना अहम हो जाता है. यशस्वी ने भी कुछ ऐसा ही किया.

शतक से आगाज़, शतक से अंजाम

मेज़बान इंग्लैंड के खिलाफ 24 साल के यशस्वी का ये चौथा टेस्ट शतक है। लीड्स टेस्ट में शतकीय पारी के बाद यशस्वी लगातार जूझते रहे. बांये हाथ के इस स्टार बैटर ने 5 टेस्ट की 10 पारियों में 101, 4, 87, 28, 13, 0, 58, 0, 2 और 118 रनों के सहारे करीब 41 के औसत के साथ कुल 411 रन बनाए. लेकिन सीरीज़ की आखिरी पारी में उन्होंने अपने फोकस को बनाए रखा, अपनी स्थिति मजबूत की और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

गिल-जडेजा-सुंदर-आकाश बने सिरदर्द

शुभमन गिल सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। गिल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 754 रन बनाए, जबकि गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाए थे। रविंद्र जडेजा (516 रन, 1 सेंचुरी, 5 हाफ़ सेंचुरी) और वाशिंगटन सुंदर (284 रन, 1 सेंचुरी, 1 हाफ़ सेंचुरी) तो पहले कई सीरीज़ की तरह इस सीरीज़ में इंग्लैंड के ख़िलाफ कसम खा कर ही उतरे थे. सासाराम एक्सप्रेस आकाश दीप के ओवल पर अर्द्धशतक ने इंग्लिश समर में गेंदबाज़ों के पसीने छुड़ा दिए. इंग्लैंड की टीम इन खिलाड़ियों के नाम सिरदर्द की गोलियां खा रही होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com