विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2014

किसी भी परिस्थिति में शतक जड़ सकता हूं : क्रिस गेल

किसी भी परिस्थिति में शतक जड़ सकता हूं : क्रिस गेल
मीरपुर:

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने विश्व टी-20 की बाकी टीमों को आगाह करते हुए कहा कि वह किसी भी तरह की परिस्थिति में शतक जड़ सकते हैं।

बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने हालांकि इसके तुरंत बाद इसके विपरीत यह बयान भी दिया कि बल्लेबाज के प्रदर्शन में परिस्थितियों की भूमिका भी अहम होती है।

गेल ने पत्रकारों से कहा, मैं ऐसा बल्लेबाज हूं, जो किसी भी तरह की परिस्थिति और दुनिया के किसी भी विकेट पर शतक जड़ सकता हूं। मैं केवल टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहता हूं। एक और शतक जड़ना अच्छा होगा। उन्होंने कहा, हालांकि यह परिस्थितियों और विकेट पर भी निर्भर करता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिस गेल, टी-20 वर्ल्ड कप, Chris Gayle, T20, T20 World Cup