विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2014

उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं, विश्वकप में वापसी करना चाहता हूं : हरभजन सिंह

उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं, विश्वकप में वापसी करना चाहता हूं : हरभजन सिंह
हरभजन सिंह (फाइल चित्र)
नई दिल्ली:

विजय हजारे एक-दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में उपविजेता रही पंजाब की कप्तानी करने वाले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से खुश हैं और 2015 विश्वकप के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी करना चाहते हैं।

विश्वकप 2011 जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हरभजन ने कहा, मेरी नजरें विश्वकप पर है। मैं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं। किसी भी खिलाड़ी के लिए विश्वकप बड़ा टूर्नामेंट है और मैंने उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं।

उन्होंने कहा, रोज मैं उठता हूं, तो सकारात्मक सोचता हूं कि मैं टीम का हिस्सा बनने जा रहा हूं। मैं भारत के लिए फिर खेलने को लेकर खुद को प्रेरित करता रहता हूं। मैं सारे मैच खेलना चाहता हूं, ताकि टीम में वापसी कर सकूं। राष्ट्रीय वनडे टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के बाद पंजाब को फाइनल में कर्नाटक ने हरा दिया, लेकिन कप्तान हरभजन टीम के प्रदर्शन से खुश हैं।

उन्होंने कहा, मैं अपनी गेंदबाजी और टीम के प्रदर्शन से खुश हूं। मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक दिन के खराब प्रदर्शन के कारण हम ट्रॉफी नहीं जीत सके।

उन्होंने कहा, हम कड़ी मेहनत करते रहेंगे और आने वाले समय में नतीजे खुद ब खुद मिलेंगे। भारत के लिए 101 टेस्ट और 229 वनडे खेल चुके हरभजन को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का काफी अनुभव है और उन्होंने खिलाड़ियों को सलाह भी दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरभजन सिंह, विश्वकप क्रिकेट 2015, विजय हजारे टूर्नामेंट, टीम इंडिया, Harbhajan Singh, World Cup Cricket 2015, Vijay Hazare Tournament, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com