विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2014

मैं क्षेत्ररक्षण के स्तर से खुश नहीं : भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

मैं क्षेत्ररक्षण के स्तर से खुश नहीं : भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
मीरपुर:

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार की रात आईसीसी विश्व टी-20 चैंपियनशिप के पहले मैच में तीन विकेट से मिली जीत को शानदार तो करार दिया, लेकिन वह क्षेत्ररक्षण के स्तर से नाखुश दिखे।

धोनी ने मैच के बाद कल कहा, 'हमने कुछ कैच छोड़े। बेहतर होता कि हम इन कैच को लेने में सफल रहते। इसके अलावा यह हमारे लिये बहुत शानदार मैच रहा।' भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट पर 130 रन ही बनाने दिए और फिर 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।

भारत की तरफ से विराट कोहली, सुरेश रैना, शिखर धवन और रोहित शर्मा ने उपयोगी पारियां खेली। धोनी ने कहा, 'रोहित और धवन ने हमें बहुत अच्छी शुरुआत दिलाई तथा कोहली और रैना ने उसका पूरा फायदा उठाया। रैना को रन बनाते हुए देखना अच्छा लगा। उसके टीम में होने से हमारे मध्यक्रम में आक्रामकता आ गई है।'

अमित मिश्रा के रूप में तीसरा स्पिनर रखने के फैसले के बारे में भारतीय कप्तान ने कहा, 'हम आगे भी ओस की स्थिति देखकर फैसला करेंगे। अमित मिश्रा जितना अच्छा प्रदर्शन कर सकता था उसने आज उसका 70 से 75 प्रतिशत ही किया।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, टी-20 विश्वकप, भारत बनाम पाकिस्तान मैच, Mahendra Singh Dhoni, T-20 World Cup, India Vs Pakistan Match