विज्ञापन
This Article is From May 30, 2014

बहुत अजीब और भयावह स्थिति में हूं : क्रिस केर्न्‍स

बहुत अजीब और भयावह स्थिति में हूं : क्रिस केर्न्‍स
फाइल चित्र
ऑकलैंड:

'मैच फिक्सर' के रूप में पेश किए जाने से खिन्न न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस केर्न्‍स ने कहा है कि वह 'अजीब और भयावह' स्थिति में हैं और उन्होंने ब्रैंडन मैककुलम और लू विन्सेंट द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के समक्ष दी गई गवाही में उनका नाम लेने के लिए उन्हें लताड़ा।

लंदन मैट्रोपोलिटन पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद देश वापस लौटे क्रिस केर्न्‍स ने दोहराया कि उन पर ब्रैंडन मैककुलम को फिक्सिंग रिंग में हिस्सा बनने की पेशकश किए जाने का आरोप सच नहीं है। 43-वर्षीय क्रिस केर्न्‍स ने खुलासा किया कि न्यूजीलैंड के तीन पूर्व खिलाड़ी - पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग, डेनियल विटोरी और कायले मिल्स - ने भी इस मामले में आईसीसी को बयान दिए हैं, लेकिन इन सभी ने उनका नाम नहीं लिया है।

लंदन में क्रिस केर्न्‍स को किसी भी दंडनीय अपराध के लिए आरोपित नहीं किया गया है, लेकिन उन्हें बताया गया कि ब्रैंडन मैककुलम ने उनके खिलाफ गवाही दी है और दावा किया गया है कि इस ऑलराउंडर ने मार्च 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले संस्करण दौरान उनसे पेशकश की थी।

क्रिस केर्न्‍स ने यहां पहंचने के बाद अपने बयान को पढ़ते हुए कहा, ''कुछ लोगों ने भले ही मीडिया में कुछ भी दावा किया हो, ब्रैंडन मैककुलम ने आईसीसी के एक भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी को इस कथित पेशकश की रिपोर्ट करने से पहले तीन साल का इंतजार किया...''

क्रिस केर्न्‍स ने आईपीएल के पूर्व आयुक्त के खिलाफ मानहानि मामला दायर करने का जिक्र करते हुए कहा, ''यह भटकाने वाला बयान है... मैककुलम ने पहले अपने आरोप 17 फरवरी, 2011 को आईसीसी की एसीएसयू इकाई को बताए... यह सिर्फ कथित पेशकश के करीब तीन साल बाद तो था ही, बल्कि यह मार्च, 2012 में मेरी ललित मोदी के खिलाफ मैच फिक्सिंग के बारे में लंदन हाईकोर्ट के मामले की सुनवाई से 13 महीने पहले था...'' केर्न्‍स ने दावा किया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप न्यायालय के सामने पहले ही साबित हो चुके हैं।

उन्होंने कहा, ''सुनवाई में, प्रत्येक आरोप, कि मैं मैच फिक्सिंग कर रहा था, झूठा दिखाई दिया... यह अजीब है कि मैककुलम ने फरवरी, 2011 में आईसीसी एएससीयू को बताया कि तीन साल पहले मैंने उसे मैच फिक्स करने के लिए पेशकश की थी, लेकिन फिर भी न तो उसने और न ही एएससीयू भ्रष्टाचार अधिकारी, जिसने उसका बयान दर्ज किया था, ने यह सूचना आईसीसी को दी और मोदी या किसी अन्य को इस खुलासे से अवगत कराया...''

क्रिस केर्न्‍स ने कहा कि फ्लेमिंग, विटोरी और मिल्स ने किसी भी बयान में उनका नाम नहीं लिया है। उन्होंने कहा, ''इन तीन खिलाड़ियों ने मेरे खिलाफ कोई परोक्ष आरोप नहीं लगाए हैं...'' केर्न्‍स ने विन्सेंट की भी आलोचना की, जिसके साथ वह बागी लीग आईसीएल में खेले थे। केर्न्‍स ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने अपने करियर में एक भी मैच फिक्स नहीं किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिस केर्न्स, आईपीएल मैच फिक्सिंग, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, ब्रैंडन मैककुलम, लू विन्सेंट, Chris Cairns, IPL Match Fixing, IPL Spot Fixing, Brendan McCullum, Lou Vincent
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com