विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2014

ह्यूज की मौत से सदमे में शॉन एबॉट, क्या फिर से कर पाएंगे गेंदबाजी?

ह्यूज की मौत से सदमे में शॉन एबॉट, क्या फिर से कर पाएंगे गेंदबाजी?
नई दिल्ली:

फिल ह्यूज को जिस गेंद पर चोट लगने के बाद नहीं बचाया जा सका, वह गेंद न्यू साउथ वेल्स के तेज गेंदबाज शॉन एबॉट ने फेंकी थी। ह्यूज के मैदान पर गिरने के बाद एबॉट सबसे पहले उनके पास भागकर पहुंचे थे।

शायद तब किसी को अंदाजा नहीं रहा होगा कि अगले दो दिन में क्या तूफान गुजरने वाला है। हालांकि फिल ह्यूज को लगी चोट की गंभीरता का अंदाजा शॉन एबॉट को हो चुका था और ह्यूज के अस्पताल तक पहुंचते-पहुंचते एबॉट सदमे में आ चुके थे।

एबॉट, ह्यूज को अस्पताल पहुंचाने के बाद अगले दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पहुंच गए। यह समझना बहुत मुश्किल नहीं है कि ह्यूज को चोटिल करने का अपराधबोध उन्हें परेशान कर रहा होगा। जाहिर है ह्यूज की मौत ने एबॉट के करियर पर भी सवालिया निशान लगा दिया है।

पिछले ही महीने एबॉट ने अपना इंटरनेशनल क्रिकेट करियर शुरू किया था। एक वन-डे और तीन टी-20 मुकाबले का उनका करियर अब दांव पर है। महज मंगलवार से पहले तक उन्हें ऑस्ट्रेलिया के उभरते गेंदबाजों में गिना जा रहा था और वर्ल्ड कप में खेलने का जोरदार दावेदार भी। लेकिन अब यह सब उनके लिए इतना आसान नहीं होगा।

उनकी मन:स्थिति को समझते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके साथ कुछ काउंसलरों को जोड़ा है। एबॉट के दोस्तों को भी उनके साथ रहने को कहा गया है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भी एबॉट के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त कर रहे हैं और उनके मनोबल को कायम रखने की कोशिश की जा रही है। लेकिन एबॉट किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं। इस हादसे से उबरना शॉन एबॉट के लिए आसान नहीं होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल ह्यूज, फिल ह्यूज का निधन, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, शॉन एबॉट, Phillip Hughes Dead, Phillip Hughes, Australian Cricketer Dead, Sean Abbott, Phillip Hughes' Death