
Abhishek Sharma, IND vs ENG: वर्तमान टी-20 क्रिकेट में भारत के अभिषेक शर्मा सबसे विस्फोटक बल्लेबाज में से एक माने जा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज में अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर दुनिया को हैरान कर दिया. अभिषेक भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बने. अभिषेक की इस सफलता का पूरा का पूरा श्रेय युवराज सिंह को जाता है. अभिषेक ने भी माना है कि आज इंटरनेशनल क्रिकेट में जो भी परफॉर्मेंस मेरा आ रहा है उसका पूरा श्रेय मेरे मेंटर युवराज सिंह को जाता है. बता दें कि युवराज की देखरेख में अभिषेक ने ट्रेनिंग ली है और अपनी बल्लेबाजी में आज वो जिस अंदाज के साथ बल्लेबाजी करते हैं उसमें पूरा का पूरा प्रभाव युवराज सिंह का दिखाई पड़ता है.

वहीं, अभिषेक की बल्लेबाजी तकनीक को लेकर एक और खुलासा हुआ है. आज जिस तरह से अभिषेक शॉट खेलने के क्रम में उनका बैट स्विंग होता है, उसके पीछे महान दिग्गज ब्रायन लारा का भी हाथ है. NDTV के साथ बात करते हुए अभिषेक के पिता राकुमार शर्मा (Abhishek Sharma father Raj Kumar) ने कहा," अभिषेक जिस तरह से बैट स्विंग करते हुए शॉट मारते हैं उसका श्रेय ब्रायन लारा को जाता है. लारा ने अभिषेक के बैट स्विंग के ऊपर काम किया और उन्हें गोल्फ खेलाकर उनकी बल्लेबाजी में सुधार किया".

अभिषेक के पिता ने कहा, "युवी ने उनसे लारा की हर बात को नोट करने को कहा है. छक्के मारने की उनकी उत्सुकता को देखकर लारा ही उन्हें गोल्फ़ कोर्स ले गए और कहा ‘यह खेल तुम्हारे बल्ले को स्विंग करने में मदद करेगा.' और फिर उन्होंने चंडीगढ़ में भी युवराज के साथ गोल्फ़ खेलना जारी रखा. इससे उसे अपनी बल्लेबाजी में मदद मिली.
अभिषेक की बल्लेबाजी में दिखती है अपनी झलक- ब्रायन लारा
अभिषेक के पिता ने लारा के द्वारा कही एक बात को भी याद किया और कहा कि, “लारा ने उनसे यहां तक कहा कि ‘अभिषेक तुम दुनिया पर राज करोगे.. लोग आकर तुम्हें खेलते हुए देखेंगे. तुम्हारे पास स्टेडियम को भरने की प्रतिभा है. राजकुमार शर्मा ने ये भी कहा कि, लारा ने खुद बताया है कि अभिषेक की बल्लेबाजी को देखकर उन्हें ऐसा लगता है कि खुद वो बल्लेबाजी कर रहे हैं. आज भी लारा, अभिषेक से फोन पर बात करते हैं. ऐसा कोई दिन नहीं होता है जब लारा का फोन अभिषेक के पास नहीं आता है. युवी तो हमेशा अभिषेक से बात करते रहते हैं. ”
सचिन और युवी के फैन रहे हैं अभिषेक
अभिषेक के पिता राजकुमार शर्मा ने आगे ये भी कहा कि, "बचपन से ही अभिषेक युवी के फैन रहे हैं. युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर दो ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिसे अभिषेक अपना आइडियल मानते हैं.'

जब भी युवराज बुलाते हैं ट्रेनिंग के लिए जाते हैं अभिषेक
राजकुमार शर्मा ने आगे ये भी कहा कि, युवी आज भी अभिषेक को लगातार ट्रेनिंग देते रहते हैं, चाहे युवी कहीं भी हों. या देश से बाहर भी हों तो अभिषेक को अपने पास बुला लेते हैं और वहां उन्हें ट्रेनिंग देते हैं. अब अभिषेक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद दुबई भी जा सकते हैं, जहां युवी अभी मौजूद हैं.
युवी का है सपना, तीनों फॉर्मेंट में खेले अभिषेक
अभिषेक शर्मा के पिता ने फोन पर बातचीत में ये भी बताया कि युवराज सिंह, अभिषेक को तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए देखना चाहते हैं, यह अभिषेक का ही नहीं बल्कु युवराज सिंह का भी सपना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं