विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2015

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोटला में खेलेंगे दिल्ली के ये चार 'दबंग'

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोटला में खेलेंगे दिल्ली के ये चार 'दबंग'
विराट कोहली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, शिखर धवन, ईशांत शर्मा और अमित मिश्रा। दिल्ली के ये चार 'दबंग' अब अपने होमग्राउंड पर द. अफ़्रीका के खिलाफ सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे जो कि 3 दिसंबर से दिल्ली में शुरू होगा।

कोटला के कोहली
विराट पहली बार अपने होमग्राउंड पर टेस्ट मैच में कप्तानी करेंगे। कोहली की कामयाबी का सफ़र इसी मैदान से शुरू हुआ। कोहली के साथ-साथ दिल्लीवालों को भी उम्मीद है कि कोटला पर कोहली का जलवा चौथे टेस्ट में देखने को जरूर मिलेगा। कोहली ने कोटला पर अभी तक सिर्फ एक टेस्ट खेला है, जिसमें उन्होंने एक और 41 रनों की पारी खेली।

इस सीरीज में भी विराट कोहली के बल्ले से अभी तक अर्धशतक नहीं निकला। दिल्लीवालों को उम्मीद रहेगी कि कोहली इस बार दिल्ली में दबंगई जरूर दिखाएं।

धवन करेंगे धमाका
शिखर धवन ने कोटला पर धमाके कर नाम कमाया, लेकिन दिल्ली के इस 'दबंग' ने अभी तक कोई भी टेस्ट मैच कोटला पर नहीं खेला है। शिखर से बेहतर इस मैदान और इसकी पिच को कोई नहीं जानता। बेंगलुरु में नाबाद 45 और नागपुर में 39 रन शिखर के नाम रहे। ऐसे में लय में आ रहे शिखर के पास होमक्राउड को इस बार खुश करने का सुनहरा मौका है।

दिल्ली वाले ईशांत
ईशांत शर्मा ने इस सीजन दिल्ली रणजी टीम की तरफ से कोटला पर रणजी मैच खेला है। ऐसे में पिच और हालात का अंदाजा सबसे ज्यादा ईशांत को यहां का है। दिल्ली में सुबह-सुबह पड़ रहे कोहरे का फायदा ये लंबू गेंदबाज़ उठा सकता है। ईशांत के नाम कोटला पर खेले तीन टेस्ट मैचों में अभी तक पांच विकेट हैं। ईशांत के पास मौका है अपने इन आंकड़ों को बेहतर कर, टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने का।

मिश्रा को मिलेगी मदद
अमित मिश्रा वैसे तो दिल्ली वाले हैं, लेकिन घरेलू मैचों में काफी समय से हरियाणा के लिए खेलते हैं। सीरीज में जिस तरह की पिच अभी तक मिली है, उससे उम्मीद तो यही है कि दिल्ली की पिच पर भी टर्न बहुत होगा। इस टर्न का फायदा मिश्रा उठा पाए तो दिल्लीवालों के लिए मिश्रा की तरफ से यह तोहफा होगा।
मिश्रा के नाम कोटला पर खेले एक टेस्ट मैच में दो विकेट हैं हालांकि इस सीरीज में मिश्रा ने दो टेस्ट में सात विकेट लिए हैं।

अपने होमग्राउंड पर हर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है। सीरीज पहले से ही जीत चुके इन खिलाड़ियों के पास बिना दबाव के खेलते हुए घर पर हीरो बनने के मौका सामने खड़ा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, कोटला टेस्ट, दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, Delhi, South Africa Vs India, Kotla Test, विराट कोहली, शिखर धवन, ईशांत शर्मा, Virat Kohli, Ishant Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com