विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2015

वर्ल्ड हॉकी लीग फाइनल्स : भारत ने जर्मनी को 1-1 से ड्रॉ पर रोका

वर्ल्ड हॉकी लीग फाइनल्स : भारत ने जर्मनी को 1-1 से ड्रॉ पर रोका
आकाशदीप सिंह ने गोल करके टीम इंडिया को बराबरी पर ला दिया।
रायपुर: नवनिर्मित सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) फाइनल्स के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शनिवार को अंतिम मिनट तक शानदार खेल दिखाते हुए मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन जर्मनी को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। भारत की ओर से तीसरे क्वार्टर में मैच के 47वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने बराबरी का गोल किया।

जर्मनी ने बेहद आक्रामक शुरुआत की और मैच के छठे मिनट में निक्लास वेलेन ने गोल कर जर्मनी को बढ़त दिला दी। पहले मैच में अर्जेंटीना के हाथों 0-3 से मिली हार के बाद भारत ने दूसरे मैच में संघर्ष का नायाब नजारा पेश किया। दूसरी ओर जर्मनी ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा मैच ड्रॉ खेला। जर्मनी को शुक्रवार को यूरोपियन चैम्पियन नीदरलैंड्स के साथ ड्रॉ खेलना पड़ा था। हालांकि शुक्रवार को मैच से बाहर रहे कप्तान मॉरित्ज फुस्र्ते की वापसी से जर्मन टीम का मनोबल ऊंचा था और उन्होंने तेज शुरुआत भी की।

जर्मन स्ट्राइकर तिमोर उरूज ने रुपिंदर पाल सिंह और बीरेंद्र लाकड़ा को छकाते हुए बाईं ओर से भारतीय डी में प्रवेश किया और उनके सटीक पास को वेलेन ने सीधे गोल का रास्ता दिखा दिया।

जर्मन टीम ने इसके बाद भी आक्रमण जारी रखे और हाउके के पास पर ओरूज के शॉट को भारत के दिग्गज गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश एक बार तो रोकने में सफल रहे, लेकिन उनसे छिटककर गेंद फिर से जर्मनी के ओलिवर कॉर्न के पास चली गई। हालांकि कॉर्न का शॉट गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गया।

भारतीय टीम दूसरे क्वार्टर से लय में लौटी। कप्तान सरदार सिंह के बेहतरीन पास पर आकाशदीप का शॉट जर्मनी गोलकीपर आंद्रीयास स्पैक ने रोक लिया। कुछ ही देर बाद मनप्रीत के पास गोल का शानदार मौका आया, लेकिन उनका बेहद खराब पास आकाशदीप तक नहीं पहुंच सका, जो जर्मन गोलपोस्ट के ठीक सामने बेहद करीब खड़े थे।

रोएलांट ओल्टमैंस की टीम ने आखिरकार अपने घरेलू दर्शकों के सामने 47वें मिनट में पहला गोल हासिल किया। मनप्रीत और आकाशदीप ने बेहतरीन जुगलबंदी दिखाते हुए जर्मनी पर हमला बोला और मनप्रीत के पास पर आकाशदीप ने रिवर्स ड्राइव के जरिए यह गोल दागा।

भारतीय टीम ने इसके बाद आखिरी मिनटों में गोल खाने की अपनी पुरानी समस्या को परे धकेलते हुए मैच के आखिरी मिनटों में बेहतरीन रक्षात्मक खेल खेला और अपने खिलाफ इसके बाद कोई गोल नहीं होने दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हॉकी वर्ल्ड लीग, एचडब्ल्यूएल, रायपुर, भारत बनाम जर्मनी हॉकी, Hockey World League, HWL, Raipur, India Vs Germany, Hockey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com