विज्ञापन

IND vs ENG, 5th Test:  तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में रचा गया इतिहास, 147 साल में पहली बार बना यह वर्ल्ड रिकॉर्ड

History Created In Tendulkar-Anderson Trophy: तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में बल्लेबाज़ों का दबदबा रहा है. इस सीरीज़ में विश्व क्रिकेट में दूसरी बार 7000 से ज़्यादा रन बने, और 9 बल्लेबाज़ों ने 400+ रन भी बनाए हैं.

IND vs ENG, 5th Test:  तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में रचा गया इतिहास, 147 साल में पहली बार बना यह वर्ल्ड रिकॉर्ड
History Created In Tendulkar-Anderson Trophy, बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड
  • भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट का चौथा दिन बारिश के कारण प्रभावित रहा .
  • इंग्लैंड का स्कोर चौथे दिन के अंत में 6 विकेट पर 339 रन था और पांचवें दिन जीत के लिए उसे 35 रन चाहिए होंगे.
  • दोनों टीमों के 9-9 खिलाड़ियों ने इस टेस्ट सीरीज में 400 से अधिक रन बनाए जो क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

IND vs ENG, 5th Test: भारत और इंग्लैंड (England vs India, 5th Test) के बीच 'द ओवल' में खेले जा रहे टेस्ट का चौथा दिन बारिश की वजह से प्रभावित रहा. बारिश की वजह से मैच निर्धारित समय से पहले रोकना पड़ा. दिन की समाप्ति के समय इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 339 रन था. पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की जरूरत होगी, जबकि इंजरी की वजह से क्रिस वोक्स बल्लेबाजी करने नहीं आए तो भारत को 3 विकेट चाहिए होंगे. वहीं, दूसरी ओर इस टेस्ट सीरीज में एक ऐसा रिकॉर्ड बना है जिसने विश्व क्रिकेट के चौंका कर रख दिया  है. (India-England Test series Set Huge Record)

Latest and Breaking News on NDTV

पहली बार हुआ ऐसा (History Created In Tendulkar-Anderson Trophy)

क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार है कि दोनों टीमों के 9-9 खिलाड़ियों ने सीरीज में 400 से अधिक रन बनाए. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था, जहां 1975-76 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आठ खिलाड़ियों ने 400+ रन बनाए थे. इसके अलावा तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में यह एकमात्र रिकॉर्ड नहीं टूटा, बल्कि इस सीरीज में 7000+ रन बने हैं जो क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार हुआ है जब किसी एक सीरीज में   7000+ रन बने हैं . इससे पहले 1993 की एशेज सीरीमें 7000+ रन बने थे.

96 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

इसके अलावा इंग्लैंड और भारत ने संयुक्त रूप से इतिहास रच दिया,  दोनों टीमों ने सीरीज में अपना 14वां 300 से अधिक का स्कोर बनाया, इस प्रारूप के इतिहास में किसी एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड. दोनों टीमों ने मिलकर इस तरह 1928-29 एशेज के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. जब ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने 1975-76 सीरीज में 14 बार 300 का स्कोर बनाने में सफलता हासिल की थी. यह ऐतिहासिक क्षण तब आया जब इंग्लैंड ने द ओवल में अपनी दूसरी पारी में 300 रन का आंकड़ा पार किया था. 

इससे पहले टीम इंडिया की दूसरी पारी 396 रन पर सिमट गई थी। यशस्वी जायसवाल के शतक के बाद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 53-53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम का स्कोर 396 रनों तक पहुंचाया था.

इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी के 224 रन के जवाब में 247 रन बनाकर 23 रन की लीड ली थी. इस तरह इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए 374 का लक्ष्य मिला. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3, सिराज ने 2 और आकाश दीप ने एक विकेट चटकाए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com