विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2022

मियांदाद, इंजमाम से भी आगे निकल गया है यह PAK क्रिकेटर, राशिद लतीफ ने बताया मॉर्डन क्रिकेट का 'ब्रैडमैन'

पाकिस्‍तान की टीम के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने एक चौकाने वाली बात करके फैन्स को हैरान कर दिया है. लतीफ ने यू-ट्यूब चेनल पर पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना की है.

मियांदाद, इंजमाम से भी आगे निकल गया है यह  PAK क्रिकेटर, राशिद लतीफ ने बताया मॉर्डन क्रिकेट का 'ब्रैडमैन'
बाबर आजम हैं मॉर्डन क्रिकेट के ब्रैडमैन

पाकिस्‍तान की टीम के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने एक चौकाने वाली बात करके फैन्स को हैरान कर दिया है. लतीफ ने यू-ट्यूब चैनल पर पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना की है. बाबर की तुलना पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर ने डॉन ब्रैडमैन और ब्रायन लारा से की है. दरअसल लतीफ ने यू-ट्यूब में बातचीत करते हुए कहा कि, बाबर वर्तमान समय के ब्रैडमैन और लारा हैं. उन्होंने बाबर को पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद और इंजमाम उल हक से भी बड़ा माना है. वीडियो में राशिद लतीफ ने कहा कि, मैंने  2019 में इस बारे ट्वीट करके कहा था जब हमारी टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी. मैंने उन मैंने उन सभी खिलाड़ियों के नाम लिखे थे जिनका साथ मैं खेला था, मियांदाद, वसीम, वकार, इंजमाम, युसुफ, यूनुस और सकलैन मुश्ताक लेकिन वो अब इन सभी को पीछे छोड़ चुका है. CSK vs RCB: 'थाला और किंग' का मुकाबला, टूर्नामेंट में बने रहने के लिए CSK को जीत चाहिए, संभावित XI

अपने चैनल पर बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, मैं यहां तुलना नहीं कर रहा, मैं सिर्फ बाबर को लेकर ही बात कर रहा हूं,  ये सभी लोग, विराट, रोहित, विलियमसन - ये सभी क्रिकेटर जो वनडे खेल रहे हैं, वे 10 क्षेत्ररक्षकों के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर ने कहा कि, जिस समय इंजमाम और मियांदाद खेलते थे तो मैदान पर घेरे के अंदर 4 खिलाड़ी रहते थे, अब 5 खिलाड़ी रहते हैं. यदि इस समय ये बल्लेबाज खेलते तो काफी सारा रन बनाते, गेंदबाजों के लिए मुश्किल हालात पैदा हो जाते.

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

वैसे, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने यह भी माना है कि, बाबर इस समय सिर्फ एक ही खिलाड़ी से पीछे है और वह है  पूर्व सलामी बल्लेबाज सईद अनवर.  मैं अनवर के बारे में बात कर सकता है, वह यकीनन एक बेहतरीन खिलाड़ी था, उनकी बल्लेबाजी कमाल की थी. पाकिस्तान में उनके बाद उनके जैसा बल्लेबाज नहीं आया है. मैंने उसे बेहद करीबी से देखा था. Mohammed Shami ने कैच लेने की नहीं की कोशिश, तो भड़क उठे हार्दिक पंड्या, लगा दी फटकार- Video

बता  दें कि बाबर ने अबतक  40 टेस्ट में 2851 रन बना लिए हैं. वहीं, 86 वनडे में 4261 रन बनाने में कामयाब रहे हैं. 74 टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के कप्तान ने 2686 रन बना चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com