
Hashmatullah Shahidi After Lose vs Sri Lanka; Asia Cup 2023: श्रीलंका ने मंगलवार को यहां एशिया कप के अंतिम ग्रुप मैच में अफगानिस्तान पर दो रन की रोमांचक जीत से ‘सुपर फोर' के लिए क्वालीफाई किया. श्रीलंका ने ग्रुप के अपने दोनों मैच जीते जिससे उसके चार अंक रहे. श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस की 92 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 291 रन बनाये. अफगानिस्तान को ग्रुप बी में सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करने के लिए यह लक्ष्य 37.1 ओवर में पूरा करना था लेकिन अफगानिस्तान मोहम्मद नबी की छह चौके और पांच छक्के जड़ित 65 रन की तू्फानी पारी और खिलाड़ियों के अंत तक पूरा जोर लगाने के बावजूद 37.4 ओवर में 289 रन बनाकर बाहर हो गया.
हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान शाहिदी
शाहिदी ने कहा, ‘‘इससे बहुत निराश हूं. हमने अच्छी चुनौती दी, हमने अपना शत प्रतिशत दिया. टीम जिस तरह से खेली, उस पर गर्व है. मुझे लगता है कि हमने वनडे प्रारूप में भी पिछले दो वर्षों में अच्छा क्रिकेट खेला है.'' उन्होंने कहा, ‘‘हम अब भी काफी कुछ सीख रहे हैं. हमने इस टूर्नामेंट से काफी सकारात्मक चीजें सीखीं. हम विश्व कप के करीब हैं, हमने यहां जो गलत किया है, उससे सीख लेंगे ओर विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. दर्शकों ने हमारा काफी समर्थन किया, उनके शुकग्रुजार हैं. ''
अफगानिस्तान को अपने कम रन रेट के कारण सुपर फोर में क्वालीफाई करने के लिए श्रीलंका द्वारा दिया गया 292 रन का लक्ष्य 37.1 ओवर में हासिल करना था पर टीम दो रन से चूक गयी और 37.4 ओवर में 289 रन पर सिमट गयी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं