
हाशिम अमला का भारत के खिलाफ भी बेहतरीन रिकॉर्ड है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हाशिम यह उपलब्धि हासिल करने वाले आठवें बल्लेबाज बने
पाकिस्तान और इंग्लैंड के दो-दो बल्लेबाज कर चुके हैं ऐसा
अमला से पहले द.अफ्रीका के स्मिथ भी कर चुके हैं यह कमाल
इंग्लैंड के काउड्रे ने सबसे पहले किया था यह कमाल
इस कारनामे को अंजाम देने वाले पहले बल्लेबाज कॉलिन काउड्रे थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1968 में 104 रन की पारी खेली थी. उनके अलावा इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक स्टीवर्ट ने भी यह कमाल किया है. स्टीवर्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ष 2000 में 105 रन की पारी खेली थी.
मियांदाद, इंजमाम दोनों ने भारत के खिलाफ किया था यह करिश्मा
पाकिस्तान के दो बल्लेबाज जावेद मियांदाद और इंजमाम उल हक भी इस करिश्मे को अंजाम दे चुके हैं. खास बात यह है कि इन दोनों ने प्रबल प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ ही यह उपलब्धि अपने नाम लिखाई थी. वैसे तो सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, जैसे भारत के कई बल्लेबाज 100 से अधिक टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन कोई भारतीय 100वें टेस्ट में शतक नहीं बना पाया है.
पोटिंग ने 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में बनाए थे शतक
इस मामले में सबसे अनोखी उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग की है जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाकर इतिहास ही रच दिया था. पोंटिंग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में इस उपलिब्ध को हासिल किया था.
टेस्ट क्रिकेट में अब तक इन बल्लेबाजों ने अपने 100वें टेस्ट में शतक जमाए हैं...
104 रन, कॉलिन काउड्रे (इंग्लैंड) विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया (बर्मिंघम, 11 जुलाई 1968)
145 रन, जावेद मियांदाद (पाकिस्तान) विरुद्ध भारत (लाहौर, 1 दिसंबर 1989)
149 रन, गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज) विरुद्ध इंग्लैंड (सेंट जोंस, 12 अप्रैल 1990)
105 रन, एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड) विरुद्ध वेस्टइंडीज (मैनचेस्टर, 3 अगस्त 2000)
184 रन, इंजमाम उल हक (पाकिस्तान) विरुद्ध भारत (बेंगलुरू, 24 मार्च, 2005)
120 रन, रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका (सिडनी, 2 जनवरी 2006)
143* रन, रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका (सिडनी, 2 जनवरी 2006)
131रन, ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका), विरुद्ध इंग्लैंड (ओवल, 19 जुलाई 1012)
-------------------------------------------------
* रिकी पोंटिंग ने अपने 100वें टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं