विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2016

दूसरा टेस्‍ट : हाशिम अमला ने नाबाद दोहरे शतक के साथ की फॉर्म में वापसी

दूसरा टेस्‍ट : हाशिम अमला ने नाबाद दोहरे शतक के साथ की फॉर्म में वापसी
हाशिम अमला (फाइल फोटो)
केपटाउन: न्‍यूलैंड्स केपटाउन में मेजबान दक्षिण अफ्रीका और इंग्‍लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्‍ट गेंदबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा है। मैच के चार दिन में 1000 से अधिक रन बन चुके हैं जबकि केवल नौ विकेट गिरे हैं। इंग्‍लैंड की पहली पारी के 6 विकेट पर 629 रन (पारी घोषित ) के स्‍कोर का दक्षिण अफ्रीका ने इसी अंदाज में जवाब दिया है। चौथे दिन लंच तक मेजबान टीम ने महज तीन विकेट खोकर 428 बना लिए थे। भारत दौरे में फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे कप्‍तान हाशिम अमला 200 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि फैफ डुप्‍लेसी 81 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को अपने तीसरे दिन के स्‍कोर 3 विकेट पर 353 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन अमला और डुप्‍लेसी पर कोई गेंदबाज असर नहीं डाल पाया। इस दौरान अमला ने अपना दोहरा शतक 461 गेंदों पर 27 चौकों की मदद से पूरा किया। इससे पहले इंग्‍लैंड ने बेन स्‍टोक्‍स के 258 और जे.बेरिस्‍टा के नाबाद 150 रनों की मदद से पहली पारी में 6 विकेट पर 629 रन (पारी घोषित) बनाए थे।  

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमला, डुप्‍लेसी, इंग्‍लैंड, दक्षिण अफ्रीका, Amla, Du Plessis, England, South Africa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com