एबीडि विलियर्स
नई दिल्ली:
बुधवार को संन्यास लेकर हैरान कर देने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबीडि विलियर्स के कई प्रसिद्ध रिकॉर्ड ऐसे हैं, जो क्रिकेटप्रेमियों की जुबां पर चढ़े हुए हैं. मसलब वनडे में सबसे तेज पचासा, या सबसे तेज शतक. लेकिन इस दिग्गज के नाम कई अजब-गजब रिकॉर्ड भी दर्ज हैं, जिनके बारे में जानकर आपको अजीब सा लगेगा.
यह भी पढ़ें: इस वजह से एबी डि विलियर्स ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
कुल मैच: 420
रन: 20014
बेस्ट: 278*
गेंद खेलीं : 26787
100: 47
50: 109
00:20
कैच बतौर फील्डर : 248
कैच बतोर विकेटकीपर : 215
स्टम्पस: 17
चलिए अब आपको बताते हैं उन बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने एबी के साल 2004 में पदार्पण के बाद से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए.
बल्लेबाज औसत पारी औसत 100
संगकारा 21437 483 49.16 53
एबी 20014 484 48.11 47
अमला 17768 403 47.76 54
कोहली 17125 365 55.60 56
VIDEO: विराट कोहली ने पिछले दिनों एनडीटीवी से खास बात की थी.
इसके अलावा एबी के रिकॉर्डों में कुछ ऐसी उपलब्धियां भी आयीं, जो उन्हें खास कारणों से स्पेशल या यादगार बना देती हैं. चलिए इन पर भी नजर दौड़ा लीजिए
पदार्पण साल : 2004
चौके : 2004
यूएई में रन: 999
यूएई के खिलाफ रन: 99
आपको बता दें कि साल 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से अगर किसी बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए, तो वह एबी डि विलियर्स दूसरे नंबर पर रहे. एबी ने 17 दिसंबर 2004 को अपना पहला इंटरनेशलन मैच खेला था. और उसके बाद से उन्होंने ऐसे-ऐसे कारनामे कर डाले, जिन्होंने पूरे क्रिकेट जगत को अपना दीवाना बना दिया. आपको एबी के अजब-गजब रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, पहले आप एक बार उनकी संपूर्ण प्रोफाइल पर नजर दौड़ा लीजिए.I’ve made a big decision today pic.twitter.com/In0jyquPOK
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) May 23, 2018
यह भी पढ़ें: इस वजह से एबी डि विलियर्स ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
कुल मैच: 420
रन: 20014
बेस्ट: 278*
गेंद खेलीं : 26787
100: 47
50: 109
00:20
कैच बतौर फील्डर : 248
कैच बतोर विकेटकीपर : 215
स्टम्पस: 17
चलिए अब आपको बताते हैं उन बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने एबी के साल 2004 में पदार्पण के बाद से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए.
बल्लेबाज औसत पारी औसत 100
संगकारा 21437 483 49.16 53
एबी 20014 484 48.11 47
अमला 17768 403 47.76 54
कोहली 17125 365 55.60 56
VIDEO: विराट कोहली ने पिछले दिनों एनडीटीवी से खास बात की थी.
इसके अलावा एबी के रिकॉर्डों में कुछ ऐसी उपलब्धियां भी आयीं, जो उन्हें खास कारणों से स्पेशल या यादगार बना देती हैं. चलिए इन पर भी नजर दौड़ा लीजिए
पदार्पण साल : 2004
चौके : 2004
यूएई में रन: 999
यूएई के खिलाफ रन: 99
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं