
Harry Brook Created History: हैरी ब्रूक ने इतिहास रच दिया है. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. मुल्तान में जारी पहले टेस्ट मुकाबले में उन्होंने यह खास उपलब्धि प्राप्त की है. 25 वर्षीय बल्लेबाज ने 310 गेंदों में इस करिश्माई रिकॉर्ड को प्राप्त किया है.
सहवाग का नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड
अपनी तेज तर्रार पारी के बावजूद हालांकि, हैरी ब्रूक भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं. सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महज 278 गेंदों पर तिहरा शतक जड़ा था. तब से अबतक सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने का खास रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज है.
सहवाग और ब्रूक के बाद इन बल्लेबाजों का आता है नाम
खास लिस्ट में सहवाग और ब्रूक के बाद तीसरे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का नाम आता है. हेडन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2003-04 में 362 गेंदों में तिहरा शतक पूरा किया था. इसके बाद सहवाग का एक बार फिर नाम आता है. दिग्गज विस्फोटक ओपनर ने पाकिस्तान के खिलाफ 364 गेंदों में ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी.
सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
278 गेंद - वीरेंद्र सहवाग - भारत
310 गेंद - हैरी ब्रूक - इंग्लैंड
362 गेंद - मैथ्यू हेडन - ऑस्ट्रेलिया
364 गेंद - वीरेंद्र सहवाग - भारत
381 गेंद - करुण नायर - भारत
389 - डेविड वॉर्नर - ऑस्ट्रेलिया
393 गेंद - क्रिस गेल - वेस्टइंडीज
317 रन बनाकर आउट हुए ब्रूक
मुल्तान में हैरी ब्रूक की मैराथन पारी पर ब्रेक सईम अय्यूब ने लगाई है. आउट होने से पूर्व वह 322 गेंदों में 98.45 की औसत से 317 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 29 चौके और 3 छक्के निकले.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी गेंदबाजों की ऐसी हुई कुटाई कि लेग स्पिनर को आ गया बुखार, अस्पताल में हुआ भर्ती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं