विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2016

गलतियों से सबक लूंगा, दूसरे वनडे में ट्रेंट बोल्‍ट की गेंद पर खेले शॉट को नहीं दोहराऊंगा : हार्दिक पांड्या

गलतियों से सबक लूंगा, दूसरे वनडे में ट्रेंट बोल्‍ट की गेंद पर खेले शॉट को नहीं दोहराऊंगा : हार्दिक पांड्या
दिल्‍ली वनडे में हार्दिक ने 36 रन बनाए थे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके थे (फाइल फोटो)
रांची: टीम इंडिया के नए हरफनमौला हार्दिक पांड्या का मानना है दबाव की स्थिति में वह बेहतर प्रदर्शन करते हैं और उन्हें महेंद्र सिंह धोनी तथा विराट कोहली से ‘प्रेरणा’मिलती है.

धर्मशाला में सीरीज के पहले मैच में पांड्या ने पदार्पण करते हुए 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. दिल्ली में दूसरे वनडे के दौरान हार्दिक ने 32 गेंद में 36 रन बनाकर भारत को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया था लेकिन अंतत: ट्रेंट बोल्ट की शार्ट गेंद पर वह कैच उछाल बैठे.इस बारे में हार्दिक ने कहा, ‘मैंने पहले ही वह शॉट खेला था लेकिन वह दिन मेरा नहीं था. मैं इसे दोहराने की कोशिश नहीं करूंगा और गलतियों से सबक सीखूंगा और अनुभव निश्चित तौर पर अहम भूमिका निभाएगा.’

रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले चौथे वनडे क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर पांड्या ने अपने सीनियर खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा, ‘जब वे दोनों (कोहली और धोनी) बल्लेबाजी करते हैं तो काफी सीखने को मिलता है. उनकी बल्लेबाजी, विकेटों के बीच दौड़ हमें प्रेरित करती है. एक अन्य स्तर पर है. उन्हें एक साथ बल्लेबाजी करते हुए देखना लुत्फ उठाने वाला होता है.’कोहली (नाबाद 154) और धोनी (80) के बीच तीसरे विकेट की 151 रन की साझेदारी की बदौलत मोहाली में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की जिसके बाद बुधवार को यहां झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम परिसर में पांच मैचों की सीरीज में विजयी बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगा.

ऐसा लग रहा है कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे धोनी ने अपनी आक्रामक फॉर्म हासिल कर ली है और पांड्या ने कहा कि यह टीम इंडिया के लिए रोमांचक समय है. उन्होंने कहा, ‘यह सकारात्मक रवैये को दर्शाता है. मैं उसकी (धोनी की) बल्लेबाजी का लुत्फ उठाता हूं. बल्लेबाज के रूप में मैं जिस भी क्रम पर बल्लेबाजी करूं, हमें स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करनी चाहिए. यह सभी का काम है.’

इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि वह अब अधिक फिट और मजबूत हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं उतना ही प्रयास कर रहा हूं लेकिन मैंने अपनी फिटनेस पर कुछ अधिक काम किया है. मैं अब अधिक मजबूत हूं.’ यह पूछने पर कि क्या कोहली पर अधिक निर्भरता का टीम पर असर पड़ रहा है, पांड्या ने कहा, ‘जब विराट लय में हो तो मनोबल बढ़ता है. वह काफी प्रभाव छोड़ने वाला खिलाड़ी है. इसलिए वह जब जल्दी आउट हो जाता है तो बेशक इससे दबाव बनता है. टीम को दोबारा पारी संवारनी पड़ती है.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया, भारत Vs न्‍यूजीलैंड वनडे सीरीज, हार्दिैक पांड्या, प्रेरणा, विराट कोहली, एमएस धोनी, Team India, India Vs NZ ODI Series, Hardik Pandya, Virat Kohli, MS Dhoni, Inspiration
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com