
Hardik Pandya pics viral on Social Media: सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या इन दिनों काफी खबरों में रहे हैं. चाहे वो अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियां बटोर रहे तो वहीं, आईपीएल में खराब परफॉर्मेंस को लेकर पंड्या खबरों में लगातार बने हुए हैं. अब एक और घटना ने हार्दिक को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup Hardik Pandya) में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज को जीत मिली थी. उस मैच में वेस्टइंडीज के रोस्टन चेस ने 42 रन की नाबाद पारी खेली थी. वहीं, मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स के पोस्ट-मैच कवरेज के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर फैन्स यकीन नहीं कर पाए और सोशल मीडिया पर ब्रॉडकास्टर की गलती का खूब मजाक बनाया.
ये भी पढ़े- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया T20 World Cup 2024 का विजेता
ये भी पढ़े- यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि यह खिलाड़ी साबित होगा T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का X- Factor, अंबाती रायडू ने बताया
ये भी पढ़े- नाथन लियोन की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा T20 World Cup 2024 का फाइनल
हुआ ये कि मैच के बाद जब पोस्ट-मैच कवरेज में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज और गेंदबाजों का परफॉर्मेंस दिखाया गया तो चौंकाते हुए रोस्टन चेस की जगह हार्दिक पंड्या की तस्वीर लगी गई थी.
Hardik Pandya's photo in the West Indies Vs Papua New Guinea scorecard. 😄
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 3, 2024
- A glitch from Hotstar! pic.twitter.com/ftuweQM50J
ब्रॉडकास्टर के इसी गलती को लेकर अब मजाक उड़ाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर फैन्स ब्रॉडकास्टर की गलती की जमकर मौज ले रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर कई फैन्स ने यहां तक पोस्ट शेयर किया कि हार्दिक की जीवन शैली कैरेबियन प्लेयर की तरह है जिसके कारण ब्रॉडकास्टर हार्दिक और वेस्टइंडीज खिलाड़ी को लेकर कन्फ्यूज हो गए और गलती से रोस्टन की जगह हार्दिक की तस्वीर स्क्रीन पर फ़्लैश कर दी.
It's not a glitch bro!
— Cricket Freak (@cricketingfever) June 3, 2024
Proof: pic.twitter.com/aqtzXQUOdC
इसके अलावा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक के भाई क्रुणाल भी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर आप हार्दिक के बचपन की तस्वीर देखेंगे तो आपको लगेगा कि यह कैरेबियन है. सोशल मीडिया पर फैन्स इसको लेकर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
बता दें कि हार्दिक ने बांग्लादेश के खिलाफ वार्म अप मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी और 23 गेंदों में 40 रन की शानदार पारी खेली थी और एक विकेट भी लेने में सफल रहे थे. टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाली है, उस मैच में सबकी नजर हार्दिक के परफॉर्मेंस पर रहेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं