
Hardik Pandya Faces Huge Injury Scare: आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बीते 17 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहां एमआई की टीम जीत तो हासिल करने में कामयाब रही. मगर मैच के दौरान कप्तान हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए. पारी के आठवें ओवर में वह एंकल दर्द से परेशान दिखे. जिसके बाद फिजियो ने उनका चेक-अप किया और पट्टी बांधने का निर्णय लिया.
आपको बता दें पांड्या ने इसके अगले ही गेंद पर जबर्दस्त तरीके से वापसी करते हुए अभिषेक शर्मा को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. अभिषेक शर्मा उनकी उम्दा गेंद पर शॉट मारने के प्रयास में स्वीपर कवर पर राज बावा के हाथों कैच आउट हुए. कैप्टन पंड्या की यह चोट ज्यादा गंभीर होती है तो यह मुंबई के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए बहुत ही दुखदाई साबित हो सकता है.
Hardik Pandya looks like his ankle got twisted . BIG BLOW FOR MI if HP gets any injury #HardikPandya #SRHvsMI #MIvsSRH pic.twitter.com/BQxUyVniGs
— wick (@Think_TankX) April 17, 2025
हैदराबाद के खिलाफ पंड्या का प्रदर्शन
हैदराबाद के खिलाफ पंड्या ने कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 10.50 की इकोनॉमी से 42 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार विपक्षी टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (40) बने.
पिछले मैच में पंड्या जरुर थोड़े महंगे रहे, लेकिन बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज नौ गेंदों में 21 रनों की पारी खेली. जिसके बदौलत एमआई की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही
मुंबई को मिली जीत
बात करें पिछले मुकाबले के बारे में तो मुंबई में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसे विपक्षी टीम ने 18.1 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें- 'ऐसी लड़ाइयां...', किन लड़ाइयों की बात कर रही हैं अनाया बांगर? जिसे नहीं सुन रही है दुनिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं