
भारतीय क्रिकेट टीम के हरफमनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)की पीठ की सर्जरी सफल रही है. पीठ के निचले हिस्से में शिकायत के कारण इस खिलाड़ी को क्रिकेट से दूर रहना पड़ा है. पंड्या ने इस्टंग्राम पर रविवार को एक फोटो साझा कर इस बात की जानकारी दी.पंड्या ने फोटो के कैप्शन में लिखा, "सर्जरी सफल रही. आप सभी का शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. जल्दी वापसी लौटूंगा. तब तक मुझे याद करते रहिए."
Surgery done successfully ????
— hardik pandya (@hardikpandya7) October 5, 2019
Extremely grateful to everyone for your wishes Will be back in no time! Till then miss me pic.twitter.com/XrsB8bWQ35
यह भी पढ़ें: जो Ravindra Jadeja ने किया, वह 142 साल के टेस्ट इतिहास में कोई लेफ्टआर्म बॉलर नहीं कर सका
बता दें कि पंड्या हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे. इस सीरीज में ही उनकी पीठ में चोट लगी थी. इसलिए उन्हें टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया था. तब मीडिया सहित हार्दिक के प्रशंसकों ने उनका चयन न होने पर हैरानी जतायी थी. लेकिन तब न तो बोर्ड की तरफ से ही और न ही टीम मैनेजमेंट की तरफ से हार्दिक की चोट को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया था.
यह भी पढ़ें: इसलिए Sourav Ganguly अभी Mayank Agarwal के बारे में कोई राय नहीं बनाना चाहते
मतलब यह कि बोर्ड को हार्दिक की पीठ की चोट के बारे में मालूम था. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर हार्दिक को चोट लगी, तो लगी कैसे?? कारण यह है कि हार्दिक को काफी पहले बहुत ही ज्यादा ट्रेनिंग करते हुए देखा गया था. उन्होंने वीडियो जारी किए थे. ऐसे में हार्दिक के प्रशंसकों सहित तमाम भारतीय क्रिकेटप्रेमियों का यह जानना हक बनता है कि हार्दिक को चोट लगी, तो लगी कैसे?
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
चोट के कारण पंड्या बांग्लादेश के साथ होने वाली टी-20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे. इस सीरीज की शुरुआत तीन नवंबर से हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं