
भारत की तरफ से रिकॉर्ड सातवीं बार मैन ऑफ द सीरीज बने रविचंद्रन अश्विन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अश्विन ने इंदौर में खेले गए टेस्ट मैच में 140 रन देकर 13 विकेट लिए
रिकॉर्ड सातवीं बार 'मैन ऑफ द सीरीज' चुने गए रविचंद्रन अश्विन
इंदौर में दर्शकों की भीड़ देखकर नब्बे के दशक के टेस्ट मैच की याद दिला दी
भारत ने तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 321 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. अश्विन ने मैच में 140 रन देकर 13 विकेट लिए. उन्होंने सीरीज में कुल 27 विकेट हासिल किए.
अश्विन ने कहा, 'यह ऐसा विकेट था जिस पर (विकेट हासिल करने के लिए) आपको कड़ी मेहनत करने और संयम बनाए रखने की जरूरत थी. पांवों से बने निशान की बात की जाए तो ऑफ स्टंप के बाहर इससे बहुत कम मदद मिल रही थी. दूसरी पारी में उन्होंने जरूर अच्छे शॉट नहीं खेले, जिससे हमें मदद मिली.'
उन्होंने कहा, 'पिच से पर्याप्त उछाल नहीं मिल रही थी, जिससे कि शॉर्ट लेग पर कैच जाए. विराट कोहली चाहता था कि वे ड्राइव करने की कोशिश करें.' भारत ने अश्विन के पदार्पण के बाद जो आठ टेस्ट सीरीज जीती उनमें से सात में यह ऑफ स्पिनर मैन ऑफ द सीरीज बना. उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ जीत के लिए अपने साथी गेंदबाजों को भी श्रेय दिया, जिन्होंने सीरीज में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को किसी भी समय टिककर नहीं खेलने दिया.
उन्होंने कहा, 'विराट ने मुझसे कहा कि वह गेंदबाजों को रोटेट करना चाहता है और इससे मदद मिली. जडेजा ने मार्टिन गुप्टिल का विकेट लिया. मैं वास्तव में बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं और मैं आत्मविश्वास से भरा हूं.' अश्विन ने इंदौर के दर्शकों का भी विशेष आभार व्यक्त किया, जो आखिरी दिन बड़ी संख्या में यहां पहुंचे थे.
उन्होंने कहा, 'मैं सबसे पहले इंदौर के दर्शकों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जो इतनी बड़ी संख्या में यहां पहुंचे. इससे ऐसा लग रहा था कि जैसे यह नब्बे के दशक का टेस्ट मैच हो.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, मैन ऑफ द सीरीज, रविचंद्रन अश्विन, न्यूजीलैंड, इंदौर, टेस्ट मैच, Hard Work, Discipline, R Ashwin, New Zealand, Team India, Test Match